बारां

देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, आरटीपीसीआर लैब शुरू

देश प्रदेश में कोरोना का नया वेरियंट सक्रिय होता जा रहा है। अब हर रोज कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिल रहे है। केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से भी बार-बार एहतियात बरतने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे है।

2 min read
Jun 21, 2025
source patrika photo

बारां. देश प्रदेश में कोरोना का नया वेरियंट सक्रिय होता जा रहा है। अब हर रोज कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिल रहे है। केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से भी बार-बार एहतियात बरतने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे है। बीते दिनों में ही प्रदेश में कोरोना से दो लोगों की जान जा चुकी है। इसमें से एक बुजुर्ग महिला की तो 13 जून को उदयपुर में मौत हुई है। इससे जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। जिला अस्पताल में संभावित मरीजों के सेम्पल लेना शुरू कर दिया गया है। अब तक पांच सेम्पल लिए गए है, लेकिन अब तक एक भी मरीज के सेम्पल की जांच नहीं हुई है। इससे पॉजीटिव का पता नहीं लगा रहा है। वैसे जिले के विभिन्न अस्पतालों में खांसी, जुकाम, गला व सिर व पेट दर्द आदि के मरीज भी पहुंच रहे है।

अभी आदेश नहीं पर बरत रहे एहतियात

जिला प्रशासन समेत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना वायरस के सक्रिय होने को लेकर जानकारी है। उच्च स्तर से चि_ी पत्री पहुंच रही है। इस पर मातहतों को एहतियात के तहत दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। जिले के अधिकांश अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसलटेटर है। अभी इनको चेक करने व खराब है तो उन्हें दुरूस्त कराने को लेकर निर्देश दिए है। इसी तरह दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई व पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर आदेश जारी किए जा रहे है। संक्रमण बढ़ता है तो अस्पतालों में पीपीई किट, जांच सुविधाएं, आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था भी जरूरी है।

जिले में तैयारी
ऑक्सीजन कंसलटेटर 700
आक्सीजन सिलेंडर 1300
बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर 550
डी-आइप ऑक्सीजन ङ्क्षसलेंडर 750
सेम्पल लिए गए 05
आरटीपीसी लैब 01
अब तक पॉजीटिव 00

जिले में उच्च स्तरीय आदेशों की पालना में मॉकड्रील कर ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति की जांच की जा चुकी है। जिले में ऑक्सीजन कंसलटेटर और जरूरी दवाइयों को लेकर दिशा-निर्देश दे दिए है। इस तरह जिले में कोरोना के संबंध में तैयारी कर ली गई है।

डॉ. संजीव सक्सेना, सीएमएचओ, बारां

आरटीपीसीआर मशीन की बैटरी आदि को दुरूस्त कराकर लेब शुरू कर दी है। वहां चिकित्सक लगा दिए गए है। वीटीएम किट मंगवा लिए गए है। अब तक पांच सेम्पल लिए गए है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है।

डॉ. नरेन्द्र कुमार मेघवाल, पीएमओ, जिला अस्पताल

Published on:
21 Jun 2025 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर