18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माथना रोड पर रात को चाकू की नोंक पर दूधिए से लूट

वारदात की जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से लूट की राशि, मोबाइल बरामद कर लिए तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Dec 16, 2025

वारदात की जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से लूट की राशि, मोबाइल बरामद कर लिए तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली।

source patrika photo

दो आरोपी किए गिरफ्तार, मोबाइल व नकदी बरामद, बाइक जब्त

बारांं. शहर के माथना रोड पर 11 दिसंबर की रात बाइक सवार चार युवकों ने दूध बेचकर गांव लौट रहे तिसाया निवासी दो युवकों से चाकू की नोंक पर मोबाइल छीन लिया तथा मारपीट कर दस हजार रुपए की राशि लूट ली थी। वारदात की जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से लूट की राशि, मोबाइल बरामद कर लिए तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि 11 दिसंबर को रात करीब साढ़े 9 बजे फरियादी निकटवर्ती तिसाया गांव निवासी नीरज गुर्जर व पवन गुर्जर दोनों पवन की मोटरसाईकिल से बारां से दूध बेचकर गांव जा रहे थे। माथना रोड पर बाथरूम करने के लिए रुके तथा दोनों खड़े होकर गुटखा खा रहे थे। उसी समय प्लॉट की प्लानिंग की तरफ से एक काले रंग की बाइक सवार चार अज्ञात लोग पहुंचे। एक ने पवन गुर्जर के हाथ पकड़े, दूसरे ने चाकू निकालकर पेट पर अडा दिया तथा तीसरे व्यक्ति ने नीरज के हाथ से मोबाइल छीन लिया और चौथे व्यक्ति ने शराब के क्वार्टर की सिर पर वारकर दिया। मोबाइल लेने वाले व्यक्ति ने उसकी जेब से 10000 रुपए निकाले और फिर चारों भाग गए। इस पर मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया। टीम ने अज्ञात आरोपित की पहचान कर एक आरोपित वंश बैरवा (19) निवासी कुंजविहार कॉलोनी व विशाल सिंह भील (19) निवासी नलका थाना कोतवाली गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी वंश से वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूट की गई राशि 2000 रुपए नकद एवं आरोपी विशाल से मोबाइल बरामद किया गया। फिलहाल आरोपियों से अनुसंधान किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग