अब गर्मियों में आगजनी की घटनाएं बढऩे लगी है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिनो मे को जिले में दो दर्जन से अधिक आग की दुर्घटना घटित हुई है।
बारां . कोटा रोड पर सोमवार शाम दूध डेयरी में दूध गर्म करते समय आग लग गई। सूचना पर दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से करीब 4.50 लाख का नुकसान हो गया।
अग्निशमन अधिकारी उवैस शेख ने बताया कि रात 7.30 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कोटा रोड पर आग से मनीष गुर्जर की दुकान में रखा बड़ा डीपफ्रीज, फर्नीचर तथा भट्टियों समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। वही दुकान में 3 एलपीजी गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिन्हें इस दोरान बाहर निकाला गया। दो दमकलों ने आग पर क़ाबू पाया। प्रथम ²ष्टया खराब भट्टी के उपयोग से आ लगी है। जब आग लगी, तब अंदर 2 गैस के सिलेंडर थे। आग बुझाने के दौरान फायर टीम में प्रकाश लोधा, सोनू पांचाल, महेंद्र नागर, $खुशवंत सुमन, कुलदीप शर्मा मौ•ाूद रहे। अब गर्मियों में आगजनी की घटनाएं बढऩे लगी है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिनो मे को जिले में दो दर्जन से अधिक आग की दुर्घटना घटित हुई है। अधिकतर अग्नि दुर्घटना खेत खलियान, नौलाईयां, भूसा एवं गांव की आग की सूचना प्राप्त हो रही है।