मुखबिर से इलाके में अवैध खनन होने की सूचना मिली थी। इसके अनुसार शाहाबाद रेंज के नाका मुंडियार क्षेत्र में जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग कर अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा था।
वन विभाग के कर्मचारियों से मारपीट, अवैध बजरी खनन में लिप्त जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
शाहबाद. जिले में खनन माफिया का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात फॉरेस्ट स्टाफ अवैध खनन में लिप्त जेसीबी और ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम परन खनन माफिया ने हमला बोल दिया। इस दौरान फॉरेस्ट स्टाफ के साथ अभद्रता व मारपीट की गई। मुखबिर से इलाके में अवैध खनन होने की सूचना मिली थी। इसके अनुसार शाहाबाद रेंज के नाका मुंडियार क्षेत्र में जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग कर अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा था। इस सूसना पर घटना की गंभीरता को देखते हुए अनिल यादव, उप वन संरक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉ. नवनीत शर्मा, सहायक वन संरक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में राजेंद्र मेघवाल, रेंजर, शाहाबाद रेंज मय स्टाफ सहित किशनगंज और नाहरगढ़ रेंज के वनकर्मियों को शामिल किया गया। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में संलिप्त वाहनों का पीछा किया और 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को चलते समय जब्त किया। इस संदर्भ में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त खनन माफिया पूरी तैयारी के साथ अवैध खनन को रात के समय में अंजाम देते हैं साथ ही अगर कोई करण माफिया को रोकता है तो उनसे भी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
चोरी छिपे अगर कहीं अवैध खनन हो रहा है तो उसे पर वन विभाग द्वारा करवाई की जाती है। क्षेत्र में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग भी इसमें सम्मिलित होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
राजेंद्र मेघवाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहाबाद