बारां

Rajasthan: राजस्थान में डायरी टेबल पर फेंक अधिकारियों पर बरसे विधायक, कहा- व्यवस्था नहीं संभल रही तो लिखकर दे दो

विधायक राधेश्याम बैरवा ने गुरुवार शाम को सर्किट हाउस में बिजली एवं पीएचईडी अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

less than 1 minute read
Jun 26, 2025
अधिकारियों के साथ बैठक करते विधायक राधेश्याम बैरवा। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के बारां शहर में बदहाल बिजली व अव्यवस्थित पेयजल आपूर्ति को लेकर विधायक राधेश्याम बैरवा ने दोनों विभागों के आला अधिकारियों की बैठक लेकर दो टूक शब्दो में खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि यदि आप व्यवस्था नहीं संभाल सको तो लिखकर दे दो, दूसरा अधिकारी लगेगा।

सर्किल हाउस में ली बैठक

पिछले कई दिनों से शहर की बिजली व्यवस्था तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाने से आमजन में असंतोष गहराया हुआ है। इसके मध्यनजर विधायक राधेश्याम बैरवा ने दोनों विभागों के अधिकारियों की गुरुवार शाम को सर्किट हाउस में बैठक ली थी। इस दौरान विधायक बैरवा ने आक्रोशित होते हुए अपनी डायरी को टेबल पर जोर से फेंका। उन्होंने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि बिजली व पेयजल की व्यवस्था कैसे निर्बाध रुप से आमजन को मिले, यह जिम्मेदारी आपकी है।

सरकार की छवि धूमिल हो रही

उन्होंने कहा कि सरकार आपको संसाधन मुहैया करवा सकता है। व्यवस्था बिगड़ने से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। यहां तक की पदाधिकारी भी नाराज हैं। साल भर में शहर में 40 ट्रांस्फार्मर लगाए जाने थे, जिसमें से मात्र 9 ही लग पाए हैं। रखरखाव के नाम पर कई बार बिजली कटौती की गई, फिर कैसे बार-बार ट्रिपिंग हो जाती है।

यह वीडियो भी देखें

उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि विभाग की ओर से लगाए गए बिजली के पोल क्यों गिर रहे हैं, इसमें क्या गड़बड़झाला है। इतने समय में बिजली लाइनों को क्यों नहीं ठीक किया गया। क्या तैयारी की गई थी। विभाग लिखकर दे क्या जरुरत है, उसका प्रपोजल बनाकर दें, लेकिन लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर