
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। फोटो- पत्रिका नेटवर्क
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित संभाग स्तरीय लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गौरव सेनानियों के चलते ही आज हमारा लोकतंत्र जिंदा है। कांग्रेस पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल के दौरान सेनानियों को जेल में बंद कर दिया गया था। उनके परिवार-बच्चों की किसी ने भी चिंता नहीं की थी। सेनानियों को यातनाएं दी गईं थीं।
सीएम ने कांग्रेस पर सियासी वार किए। उन्होंने कहा कि तुम क्या संविधान बचाओगे, तुमने संविधान बनाने वाले का सम्मान तक नहीं किया। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शर्मा ने कहा कि जिसकी फटी नहीं बिवाई वह क्या जाने पीर पराई। कांग्रेस नेता कहते हैं कि 50 साल इमरजेंसी को हो गए, लेकिन आप याद क्यों करते हैं। इनकी तो पीढ़ियां याद करेगी और याद इसलिए करेंगे कि इन्होंने इस दंश को झेला है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कुर्सी के लिए गहलोत ने क्या-क्या नहीं किया, पूरा देश जानता है। इसलिए हमारी चिंता करने की बजाए उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान दे तो ठीक रहेगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले गृह जिले जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर विभिन्न राज्यों में सरकारें गिराने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया था। गहलोत ने दावा किया था कि बीजेपी ने राजस्थान की उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें नाकाम रही।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने IIT जोधपुर के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप में से हर एक युवा में भारत को विश्व शक्ति बनाने की क्षमता है। स्वामी विवेकानन्द ने कहा था, उठो जागो और देश-दुनिया पर छा जाओ, 21वीं सदी भारत की होगी। वह सपना पूरा करने का समय आ गया है। पूरा विश्व आपकी ओर देख रहा है। भारत में जो टैलेंट है, वह दुनिया में कहीं नहीं है।
सीएम ने कहा कि राजस्थान को निवेश का प्रमुख केन्द्र बना रहे हैं। अब तक 4.25 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर उतारे गए हैं। हमनें कई नीतियां बनाई, क्योंकि स्पष्ट नीति नहीं होगी तो विकास नहीं होगा। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से नई तकनीक में अवसर सृजित करने के लिए अटल इनोवेशन स्टूडियो एंड एक्सेलरेट, एवीजीसी-एक्सआर पॉलिसी, टेकबी कार्यक्रम, स्टार्टअप लॉन्चपैड, लर्न, अर्न एंड प्रोग्रेस (लीप) प्रोग्राम, सेंटर फॉर एडवांस्ड स्कीलिंग जैसे नवाचार किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्टेट स्किल पॉलिसी के तहत 2 साल में डेढ़ लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही राजस्थान रोजगार नीति-2025 तथा विवेकानंद रोजगार सहायता कोष की स्थापना भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने 4 लाख सरकारी और निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार देने का संकल्प लिया है। भर्ती कैलेण्डर जारी करना, रोजगार मेला एवं कैम्पस प्लेसमेंट के आयोजन से समयबद्ध रूप से युवाओं को रोजगार देने के संकल्प को गति मिली है।
यहां एक ही दिन में 1224 उपाधियां बांटी गई। इस अवसर पर IIT जोधपुर के निदेशक प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में IIT जोधपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष और इसरो के पूर्व अध्यक्ष एएस किरण कुमार ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर प्लाक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रुद्र प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
IIT डायरेक्टर अग्रवाल ने मंच से मांग की कि जयपुर में एक कैम्पस बनाया जाए, जिससे कि प्रदेश के विकास में IIT सहयोगी हो सके और सरकारी विभागों के साथ मिलकर काम करे। इसके अलावा जैसलमेर में भी इसी प्रकार का एक रिसर्च सेंटर खोलने की जमीन चाहिए। उद्बोधन खत्म होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में जमीन के लिए सैद्धांतिक सहमति दी, डायरेक्टर अग्रवाल ने मंच से यह घोषणा की।
इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पंचायत समिति केरू के ग्राम दईजर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर के निरीक्षण के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शिविर स्थल पर पौधारोपण कर विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए आमजन से संवाद किया। वहीं संबंधित विभागीय अधिकारियों से शिविर की गतिविधियों एवं कार्य प्रणाली की जानकारी ली।
यह वीडियो भी देखें
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल, उपखंड अधिकारी (आईएएस) प्रितम कुमार जाखड़ सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित संभाग स्तरीय लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह (संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम) में भाग लिया।
Updated on:
26 Jun 2025 07:42 pm
Published on:
26 Jun 2025 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
