बारां

अब किसी दुकानदार ने कचरा फेंका तो जुर्माना भुगतना होगा

दुकानदारों को सुचित किया गया कि बची हुई सब्जियों एवं फलों को रोड पर नहीं डालकर विशेष पात्र में डालें

less than 1 minute read
Oct 14, 2024
दुकानदारों को सुचित किया गया कि बची हुई सब्जियों एवं फलों को रोड पर नहीं डालकर विशेष पात्र में डालें

नगर परिषद ने की समझाइश, पाबंद किया, नगर परिषद आयुक्त ने कार्यवाहक सफाई निरीक्षक के साथ लिया जायजा

clean city baran : बारां. नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल ने रविवार को शहर के कई वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने के निर्देश दिए। जिन्दल ने बताया रविवार को सुबह कॉलेज रोड इलाके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों ने कई जगह रोड पर कचरा फैलाया था। इसको मौके पर दुकानदारों से उठवा कर डस्टबिन में डलवाया गया। सभी से भविष्य में कचरा रोड पर नही डालने के लिए पाबन्द किया गया। कार्यवाहक सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि आगे से किसी भी दुकानदार द्वारा अगर कचरा रोड पर डाला जाता है तो दुकानदार पर जुर्माना लगाया जाए। इसके बाद खजूरपुरा तिराहा रोड पर कचरे को जमादारों को मौके पर बुलाकर तुरन्त कचरे को हटवाया गया एवं भविष्य ंमे रोड पर कचरा नहीं डालने के लिए पाबन्द किया गया। खजूरपुरा तिराहे पर हो रही नाली जाम की सफाई करवाकर नाली को चालू करवाया गया। सब्जीमण्डी के मुख्यद्वार के कई ओर लगे कचरे के ढेर को जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर बुलाकर कचरे को ढेर को हटवाया गया। साथ ही सब्जीमण्डी के समस्त दुकानदारों को सुचित किया गया कि बची हुई सब्जियों एवं फलों को रोड पर नहीं डालकर विशेष पात्र में डालें, ताकि इसे गोवंशों के लिए गोशाला में भेज सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त सौरभ जिन्दल के साथ कार्यवाहक सफाई निरीक्षक रविन्द्र डांगोरिया एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Published on:
14 Oct 2024 12:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर