टीम को शुक्रवार रात्रि 10:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि नेशनल हाइवे पर दो युवक जा रहे हैं। इनके पास हथियार हैं।
crime news : कवाई. पुलिस ने शुक्रवार देर रात अवैध देसी कट्टा, कारतूस रखे घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। उसके सहयोगी एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार बैरवा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी व अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अटरू पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह आढा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। इसका नेतृत्व थानाधिकारी विनोद कुमार ने किया। टीम में हैड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल राजकुमार सहरिया व दिनेश मीणा को शामिल किया गया।
मुखबिर से मिली सूचना
टीम को शुक्रवार रात्रि 10:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि नेशनल हाइवे पर दो युवक जा रहे हैं। इनके पास हथियार हैं। सूचना पर टीम ने नेशनल हाइवे किनारे अदानी फाटक के समीप पैदल चल रहे दो युवकों को रोककर तलाशी ली। उनके पास से एक अवैध देशी कट्टा, एक कारतूस मिला। दोनों युवक कवाई की ओर से अटरू जा रहे थे। नाबालिग के कब्जे से देशी कट्टा व आरोपी दीपक पुत्र भीमराज 18 निवासी ठीकरिया अन्ता के कब्जे से ङ्क्षजदा कारतूस जब्त किया गया। युवक को गिरफ्तार कर नाबालिग को निरुद्ध किया गया। मामला आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान एएसआई प्रकाश चंद्र नागर को सौंपा है।
मामा का था कट्टा
आरोपी ने पूछताछ में कट्टा उसके मामा अनिल का होना बताया है। इसकी जांच की जा रही है। मामले में पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनके साथ एक युवक और था जिसकी मोटरसाइकिल पर यह दोनों बैठकर जा रहे थे। वह इन्हें छोडकऱ निकल गया। इस कार्रवाई के दौरान कॉन्स्टेबल राजकुमार सहरिया व दिनेश की विशेष भुमिका रही।