शहर समेत जिले भर में सोमवार को दोपहर बाद कई क्षेत्रो में तेज हवाओं के साथ राहत की बरसात हुई। जिससे लोगों को गर्मी व उसम भरे वातावरण से राहत मिली। सोमवार को अ.धिकतम तापमान 39 तथा न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा। किशनगंज में बीते 24 घंटे में 73 एमएम बरसात हुई है।
दोपहर बाद आसमान में छाई घटाएं खूब बरसीं, अधिकतम तापमान में आई गिरावट] 24 घंटे में किशनगंज क्षेत्र में सर्वाधिक 73 एमएम बरसात
बारां. शहर समेत जिले भर में सोमवार को दोपहर बाद कई क्षेत्रो में तेज हवाओं के साथ राहत की बरसात हुई। जिससे लोगों को गर्मी व उसम भरे वातावरण से राहत मिली। सोमवार को अ.धिकतम तापमान 39 तथा न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा। किशनगंज में बीते 24 घंटे में 73 एमएम बरसात हुई है।
जिले के मांगरोल, अन्ता, किशनगंज समेत विभिन्न क्षेत्रो में बरसात होने से तापमान में गिरावट हुई है। जिले में रविवार रात को भी बरसात हुई। मांगरोल में सुबह 7.30 बजे तक 39 एमएम अन्ता में 21 एमएम, अटरु में 16 एमएम तथा बारां में 17 एमएम तथा किशनगंज में 45 एमएम सर्वाधिक बरसात हुई। वही किशनगंज में सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक 28 एमएम बरसात हुई है। शहर में रविवार रात को करीब दो बजे बाद आधे घंटे तक बरसात हुई। इस बीच मांगरोल, किशनगंज, केलवाड़ा, शाहाबाद, बडग़ांव, अंता, पलायथा सहित कई स्थानों पर बारिश हुई। इससे तापमान में कमी आ गई। गुजरात के पश्चिम में अरब सागर में बने चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के चलते प्री मॉनसून गतिविधियों में तेजी आई है।
आज भी होगी बारिश, आंधी का अंदेशा
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी जिले के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान है। आंधी और बारिश के कारण भयंकर गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं 20 और 21 जून को कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट देखने को मिल सकती है।
तूफान से टीनशेड उड़े, कई जगह नुकसान
बारां ञ्च पत्रिका. तहसील के खैराली गांव में बारिश और तूफान से ग्रामीणों के भारी नुकसान हुआ है। महावीर शर्मा खैराली ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद गांव में भारी तूफान आया। तूफान के साथ मूसलाधार बारिश से गांव में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ हैं। गांव के कमलेंद्र ङ्क्षसह हाड़ा ने बताया कि उसका टीन शेड तूफान में उड़ गया और दीवार भी टूट गई। इसके साथ ही बहुत सारे विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर भी गिर गए। पास में ही रामलाल कुम्हार के टीन शेड हवा में उड़ गए। गांव में आए तूफान से कमलेंद्र ङ्क्षसह हाडा, रामलाल कुम्हार आदि ग्रामीणों के लाखों का नुकसान हुआ हैं। ग्रामीणों ने गांव में हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है।