
क्षतिग्रस्त बाइक और कार। फोटो- पत्रिका
बारां। झालावाड़ रोड पर धौलाकुआं के समीप गुरुवार शाम कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया गया है। परिजनों के जयपुर से पहुंचने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवक एक रिश्तेदार महिला की गमी में शामिल होकर लौट रहे थे।
जिला अस्पताल पहुंचे सदर थाना प्रभारी हीरालाल पूनिया ने बताया कि कुलदीप मोग्या बागरी (26) निवासी मनोहरपुर थाना अटरू और महेश मोग्या बागरी (27) बारां से बपावर की ओर जा रहे थे। धौलाकुआं के समीप सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।
गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाद में पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल परिजन जयपुर में हैं। उनके शुक्रवार को पहुंचने के बाद रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह वीडियो भी देखें
सूत्रों के अनुसार 5 जनवरी को फोरलेन हाईवे पर बावड़ीखेड़ा के समीप बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रही करीब 50 वर्षीय मोग्या बागरी समाज की महिला द्वारका बाई बागरी घायल हो गई थीं। उपचार के दौरान सोमवार को जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। दोनों युवक बावड़ीखेड़ा में महिला की गमी में शामिल होकर गांव लौट रहे थे।
Published on:
08 Jan 2026 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
