बारां

छबड़ा में कबाड़ी के गोदाम पर मारा छापा, दो क्विंटल सरकारी तार जब्त किए

मामले को पटरी पर मिले मोटरसाइकिल के स्क्रेप से भी जोडकऱ देखा जा रहा है।

less than 1 minute read
Sep 01, 2024
मामले को पटरी पर मिले मोटरसाइकिल के स्क्रेप से भी जोडकऱ देखा जा रहा है।

छबड़ा. बापचा पुलिस ने आठ माह पूर्व कई टॉवरो से बड़ी संख्या में चोरी हुई बैटरी की तलाश में शनिवार को कस्बे में स्थित कबाड़ी के गोदाम पर छापा मार कार्रवाई कर दो क्विंटल सरकारी विद्युत लाइन के तार जब्त किए हैं। हालांकि इस मामले को पटरी पर मिले मोटरसाइकिल के स्क्रेप से भी जोडकऱ देखा जा रहा है।
बापचा थाने के एएसआई भगवानङ्क्षसह ने बताया कि छबडा क्षेत्र के निपानियां, कडैयाहाट, गोडियामेहर व छीपाबड़ौद क्षेत्र के टांचा गांव स्थित टावरों से 8 माह में 120 से 130 बैटरियां चोरी हुई हैं। इस सम्बंध में बापचा पुलिस ने शनिवार को छबड़ा निवासी शेरा कबाड़ी के धरनावदा रोड़ स्थित गोदाम पर छापा मारकर दो क्विंटल विद्युत तार जब्त किए। शेरा कबाड़ी अन्य चोरी के मामले में पुलिस अभिरक्षा में है। पूछताछ में इसने गोडियामेहर से चोरी हुई बेटरियों को गुना निवासी इमरान कबाड़ी के पास बेचना बताया। इस पर पुलिस ने गुना पहुंचकर जांच की तो इमरान फरार हो गया और गोदाम पर ताला लगा मिला। आरोपी ने कुछ बैटरियां कोटा में बेचना भी स्वीकार किया हैं। बापचा पुलिस द्वारा रविवार को कोटा पहुंचकर आरोपी की निशानदेही पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
01 Sept 2024 11:50 am
Also Read
View All

अगली खबर