Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं राजस्थान में सवााधिक अधिकतम तापमान जालोर में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Rajasthan Today Weather: राजस्थान के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है, हालांकि मानसून की विदाई हो गई है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से अब भी कई जगहों पर बारिश हो रही है। इस बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी और सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी। आज भी राजस्थान के जयपुर और कोटा सहित कई जिलों में हल्की बारिश शुरू हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही आज का कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था। 11-12-13 अक्टूबर को भी इन्हीं जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा भी मौसम विभाग ने कल के लिए भी कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं राजस्थान में सवााधिक अधिकतम तापमान जालोर में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ में 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने कल के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए 9 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। जिसमें बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर शामिल है।
कहां-कितनी बारिश (से.मी.)
सुजानगढ़, चूरू - 5
घरसाना, श्रीगंगानगर - 4
सूरतगढ़, श्रीगंगानगर - 2
बीकानेर - 1
श्रीविजयनगर, श्रीगंगानगर - 1