IMD Heavy Rain Warning: मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट मेघगर्जन, वज्रपात के साथ अति भारी बारिश की संभावना जताई है।
Mausam Update: आषाढ़ माह के अंतिम चरण और सावन की शुरुआत के साथ ही मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है। मौसम विभाग ने कोटा समेत पूर्वी राजस्थान के कई संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन फिलहाल पंजाब और हरियाणा से होकर गुजर रही है, जिससे राज्य में मानसूनी गतिविधियों में फिर से तेजी आने के आसार हैं।
पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा। कोटा और भरतपुर संभाग में इस दिन कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 11 और 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के पश्चिमी भागों में अभी मौसम शांत रहेगा। जोधपुर संभाग में अगले 3-4 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी वर्षा गतिविधियों में बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं।
मौसम विभाग ने कल के लिए डबल अलर्ट जारी करते हुए धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट मेघगर्जन, वज्रपात के साथ अति भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं येलो अलर्ट जारी करते हुए श्रीगंगानगर, पाली, नागौर, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू, बारां, झालावाड़, कोटा, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सीकर, राजसमंद, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, जयपुर, डूंगरपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बांसवाड़ा, अलवर और अजमेर जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
बीते 24 घंटों में कोटा जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। कोटा शहर में 1.8,
कनवास में 17,
खातौली 32,
मंडाना 2,
पीपल्दा में 1,
सांगोद में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई।