बारां

पढ़ें : आखिर क्यों लिखा बारां डिपो के मुख्य प्रबंधक ने आरटीओ कोटा को पत्र

कई निजी बस संचालक रोडवेज बसों से पहले अपनी बिना परमिट की बसें लगाकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। इससे यात्रियों का रुझान निजी बसों की ओर हो जाता है और रोडवेज को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
May 03, 2025
कई निजी बस संचालक रोडवेज बसों से पहले अपनी बिना परमिट की बसें लगाकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। इससे यात्रियों का रुझान निजी बसों की ओर हो जाता है और रोडवेज को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

अवैध बसों पर कसें लगाम, लग रही चपत
बारां/कोटा. नेशनल हाइ-वे पर अवैध रूप से संचालित हो रही बसों पर सख्ती की मांग को लेकर रोडवेज के बारां डिपो के मुख्य प्रबंधक योगेन्द्र ङ्क्षसह ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को पत्र लिखा है। पत्र में कोटा-बारां मार्ग पर उपनगरीय परमिट वाली और बिना परमिट की बसों के संचालन के कारण रोडवेज को हो रहे आर्थिक नुकसान का उल्लेख किया है।

सरकारी बसों के संचालन में नुकसान

मुख्य प्रबंधक ने बताया कि कई निजी बस संचालक रोडवेज बसों से पहले अपनी बिना परमिट की बसें लगाकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। इससे यात्रियों का रुझान निजी बसों की ओर हो जाता है और रोडवेज को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये बसें तय मार्ग से हटकर नेशनल हाई-वे मार्ग पर संचालित हो रही हैं, जो नियमों के खिलाफ है।

कोटा-बारां मार्ग पर आ रही परेशानी

बारां डिपो के मुख्य प्रबंधक योगेन्द्र ङ्क्षसह ने इस संबंध में आरटीओ को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उपनगरीय परमिट पर संचालित बसों द्वारा निर्धारित मार्ग का उल्लंघन किए जाने की बात कही है। शिकायत में स्पष्ट किया है कि कोटा-बारां मार्ग पर चलने वाली इन बसों को नेशनल हाइ-वे पर संचालन की अनुमति नहीं है, इसके बावजूद वे वहां चल रही हैं।

शिकायत मिली है, नियमानुसार करेंगे

बारां रोडवेज मुख्य प्रबंधक की शिकायत प्राप्त हुई है। यदि बसों का संचालन परमिट शर्तों के विपरीत पाया गया तो संबंधित बसों और संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मनीष शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, कोटा

Published on:
03 May 2025 12:01 am
Also Read
View All

अगली खबर