मोठपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट हाइवे पर कालातालाब के पास सोमवार दोपहर एसयूवी और मोटरसाइकिल के बीच भिडंत में मोटरसाइकिल सवार पिता की मृत्यु हो गई। पुत्री का उपचार जारी है। उक्त वाहन पर आगे राजस्थान सरकार लिखा हुआ है, लेकिन यह वाहन किस विभाग का है, पुलिस इसका पता नहीं लगा सकी।
एसयूवी-बाइक भिड़ंत में पिता की मृत्यु, पुत्री घायल
कवाई. मोठपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट हाइवे पर कालातालाब के पास सोमवार दोपहर एसयूवी और मोटरसाइकिल के बीच भिडंत में मोटरसाइकिल सवार पिता की मृत्यु हो गई। पुत्री का उपचार जारी है। उक्त वाहन पर आगे राजस्थान सरकार लिखा हुआ है, लेकिन यह वाहन किस विभाग का है, पुलिस इसका पता नहीं लगा सकी।
थानाप्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि बालूखाळ स्थित मंदिर के सामने सडक़ पर बाइक से चौथमल मीणा पुत्री सुगना को लेकर कवाई की तरफ़ से आ रहा था। इस दौरान हनुमानजी मंदिर के समीप सामने से आ रही एसयूवी एवं मोटरसाइकिल में भिडंत हो गई। घायलों को कवाई रेफर किया गया एवं गंभीर अवस्था होने पर चौथमल मीणा को बारां रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जिस वाहन से दुर्घटना हुई, उस पर आगे राजस्थान सरकार का बोर्ड लगा हुआ है, लेकिन यह किस विभाग का है, इसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने वाहन को मोठपुर थाने में खड़ा किया है चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।