हाड़ौती के पवित्र तीर्थ स्थल सीताबाड़ी में विकास कार्यों का खाका तैयार हो गया है। यहां पर 5.73 करोड़ से होंगे विकास कार्य कराए जाएंगे।
केलवाड़ा. हाडोती के पवित्र तीर्थ स्थल सीताबाड़ी में विकास कार्यों का खाका तैयार हो गया है। यहां पर 5.73 करोड़ से होंगे विकास कार्य कराए जाएंगे। गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जब्बर सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुहाना किया तथा तत्काल अतिक्रमण हटाने की निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हरिप्रसाद मीणा ने बताया कि जनजातीय क्षेत्र विकास योजना के मध्य से 5 करोड़ 73 हजार रुपए से धार्मिक नगरी सीताबाड़ी में विकास कार्य कराए जाएंगे। विकास कार्यों में दो भोजनशाला चौराहा, गार्डन प्लाजा, बड़ा गेट, फुटपाथ, रेलिंग, नाला, साइन बोर्ड, हाई मास्ट लाइट सहित अन्य विकास कार्य सीताबाड़ी का चेहरा ही बदल देंगे।
करोड़ों के काम चल रहे
वर्तमान में भी यहां पर करोड़ों रूपये के विकास कार्य चल रहे हैं। दांता ग्राम पंचायत क्षेत्र में जल्द ही लगभग 2 करोड़ की लागत से अटल पथ का निर्माण किया जाएगा। अब सीताबाड़ी से अतिक्रमण जल्द हटाया जाएगा। इस मौके पर राहुल कलोरिया तहसीलदार शाहबाद, मोहन पंकज नायब तहसीलदार, एचपी मीणा अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, विनोद सरपंच ग्राम पंचायत दांता, राजेंद्र मालवीय महंत श्री लक्ष्मण मंदिर, सीताबाड़ी विकास समिति सदस्य हेमंत जैन, मुरारी मेहता,राधेश्याम गुप्ता, हुकमचंद सहरिया ग्राम विकास अधिकारी, राहुल जोधा समेत सीताबाड़ी विकास समिति के सदस्य मौजूद रहे।