बारां

कोटा-इटावा ट्रेन पर पथराव, जवान समेत दो घायल

कोटा-रूठियाई सेक्शन के मोतीपुरा चौकी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार तडक़े चार अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से कोटा-इटावा सवारी गाड़ी 19811 पर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में डयूटी पर तैनात आरपीएफ के हैड कांस्टेबल रूपसिंह और ट्रैकमैन मनीष मीणा घायल हो गया।

less than 1 minute read
Aug 09, 2024
कोटा-रूठियाई सेक्शन के मोतीपुरा चौकी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार तडक़े चार अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से कोटा-इटावा सवारी गाड़ी 19811 पर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में डयूटी पर तैनात आरपीएफ के हैड कांस्टेबल रूपसिंह और ट्रैकमैन मनीष मीणा घायल हो गया।

छबड़ा इलाके में मोतीपुरा चौकी स्टेशन की घटना, जवान समेत दो घायल

stone palting on train : बारां/छबड़ा. कोटा-रूठियाई सेक्शन के मोतीपुरा चौकी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार तडक़े चार अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से कोटा-इटावा सवारी गाड़ी 19811 पर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में डयूटी पर तैनात आरपीएफ के हैड कांस्टेबल रूपसिंह और ट्रैकमैन मनीष मीणा घायल हो गया।

दोनों को छबड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से कोटा रैफर करने पर ट्रैकमैन का प्राथमिक उपचार किया गया तथा हैड कांस्टेबल को एमबीएस अस्पताल से रैफर करने पर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में घायल हैड कांस्टेबल के पर्चा बयान पर कोटा जीआरपी थाने पर चार संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

स्टेशन पर खड़ी थी टे्रन

जीआरपी कोटा थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार तडक़े 3 बजे मोतीपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर कोटा-इटावा ट्रेन खड़ी हुई थी। इसी दौरान ऑफ साइड से दो संदिग्धों ने टेन में चढकऱ यात्रियों को लूटने की कोशिश की। सूचना पर गश्त कर रहे आरपीएफ के हैड कांस्टेबल रूपसिंह और ट्रैकमैन मनीष मीना ने मौके पर पहुंचकर ललकारते हुए टोका तो शोर शराब सुनकर उनके दो साथी और पहुंच गए तथा चारों ने पत्थर फेंककर हमला कर दिया। इससे हैड कांस्टेबल रूपसिंह व ट्रैकमैन मनीष मीणा घायल हो गए। हमलावर पथराव करते हुए भाग गए। बाद में मोतीपुरा स्टेशन स्टॉफ ने दोनों को छबड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया हैं। घटना की सूचना पर बारां आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेन्द्र कुमार व जीआरपी तथा बापचा थाना पुलिस मोतीपुरा स्टेशन व बाद में छबड़ा अस्पताल पहुंची।

Published on:
09 Aug 2024 01:58 am
Also Read
View All

अगली खबर