कस्बे में इन दोनों चोरों की गैंग सक्रिय है। यह काफी खतरनाक बताई जा रही है इसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक बदमाश शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि कंचनपुरी मोहल्ले में भी इन चोरों ने वारदात करने की कोशिश की। इस दौरान यह पूरे मोहल्ले में घूमते रहे। इसका वीडियो भी सीसीटीवी ने कैद किया है।
दो जगह वारदात करने की कोशिश में असफल
अंता. कस्बे में चोर गिरोह सक्रिय है। इन चोरों का आतंक आमजन में डर का माहौल पैदा कर रहा है। चोरों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के भवन की दीवार में छेद किया, लेकिन चोरी करने में असफल रहे। उधर, कंचनपुरी कॉलोनी में भी लगभग आधा दर्जन नकाबपोश चोर सीसीटीवी में कैद हो गए। कस्बे में इन दोनों चोरों की गैंग सक्रिय है। यह काफी खतरनाक बताई जा रही है इसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक बदमाश शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि कंचनपुरी मोहल्ले में भी इन चोरों ने वारदात करने की कोशिश की। इस दौरान यह पूरे मोहल्ले में घूमते रहे। इसका वीडियो भी सीसीटीवी ने कैद किया है। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात्रि की है।
जाली तोडकऱ अंदर घुसे, भागना पड़ा
इस दौरान कंचनपुरी मोहल्ले निवासी मूलचंद वैष्णव के मकान में जाली तोडकऱ यह अंदर घुस गए थे वही सूने मकान में चोरी करने की वारदात को अंजाम दे रहे थे परंतु जाग होने पर यह चोर भाग छूटे। इस मकान से कुछ दूरी पर एक मकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में इनकी रिकॉर्डिंग हो गई। दूसरी ओर रविवार रात्रि को भी बारां रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में चोरों द्वारा चोरी करने के लिए बैंक के पीछे एक छेद कर दिया। जाग होने पर यहां से भी उन्हें भागना पड़ा। बैंक भवन के मालिक गोङ्क्षवद शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह उनको बैंक परिसर के पीछे गड्ढा होने की सूचना मिली इस गड्ढे से कर बैंक के अंदर घुसना चाह रहे थे। बैंक प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी गई है। दूसरी ओर रोड लाइट बंद होने के चलते अंधेरे का फायदा लेते हुए कर फरार हो गए। पुलिस भी इन चोरों को पकडऩे के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी की नीयत से भवन में किए गए छेद को लेकर बैंक प्रशासन ने मामला दर्ज करवाया है। चोरों की सघन तलाश की जा रही है।
दिग्विजय सिंह, थाना अधिकारी अंता