बारां

अनूठी मिसाल: लांगरी की बेटी की शादी में पहुंचा पूरा पुलिस थाना, SHO ने भाई बनकर भरा मायरा, दुल्हन को दिए नकद और उपहार

Unique Initiative: वीरेंद्र के तीन बेटियां हैं और वह लांगरी का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। ऐसे में उनकी बेटी की शादी में थाने के समस्त पुलिसकर्मी दुल्हन के लिए उपहार लेकर पहुंचे।

2 min read
Mar 25, 2025

Rajasthani Wedding Myra Ritual: बारां जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल देखने को मिली जब लांगरी (खाना बनाने वाले) के एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में पूरा पुलिस थाना शामिल हुआ।

इस अवसर पर सदर थानाधिकारी सीआई हीरालाल पुनिया ने न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाई, बल्कि दुल्हन के भाई केरूप में मायरे को भरकर समाजिक सहयोग की एक अनूठी मिसाल पेश की।

सदर थाने में लांगरी का काम करने वाले वीरेंद्र की बेटी की शादी में पुलिसकर्मी आगे आए और मायरा भरा।

वीरेंद्र के तीन बेटियां हैं और वह लांगरी का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। ऐसे में उनकी बेटी की शादी में थाने के समस्त पुलिसकर्मी दुल्हन के लिए उपहार लेकर पहुंचे।

पुलिसकर्मियों ने दुल्हन के मायरे में 71 हजार 101 रुपये नकद और अनेक उपहार दिया। साथ ही दुल्हन और उसके परिवार को वस्त्र भी ओढ़ाए।

Published on:
25 Mar 2025 12:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर