रक्षा बंधन के बाद लहसुन की बाहरी डिमाण्ड बढ़ जाएगी। जिसके चलते लहसुन के भावो में और तेजी आने की उम्मीद बनी हुई है।
बारां. कृषि उपज मंडी में इन दिनो लहसुन की आवक कम हो जाने के कारण भाव में 2 से लेकर 2 हजार 500 रुपए प्रति क्विंटल तक का उछाल आ गया है। मंडी में बेस्ट क्वालिटी लहसुन 25 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। कृषि में गत एक सप्ताह में लहसुन के भावों में तेजी आई है। जिसके चलते बॉक्स क्वालिटी 18 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव से बिक रहा है। वही फूल गोला 14 से 17 हजार रुपए प्रति क्विंटल, लड्डू 13 से 16 हजार तक तथा लॉटरी व मिडियम क्वालिटी 10 से 14 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव से बिकवाली की जा रही है।
लहसुन व्यापारी जगदीश बंसल व हरिश विजय ने बताया कि मंडी में इन दिनो दो से ढाई हजार कट्टे लहसुन की प्रतिदिन आवक हा रही है। अब पूर्व की भांति लहसुन की आवक पर समय की पाबन्दी हटा ली गई है। व्यापारियों को मानना है कि रक्षा बंधन के बाद लहसुन की बाहरी डिमाण्ड बढ़ जाएगी। जिसके चलते लहसुन के भावो में और तेजी आने की उम्मीद बनी हुई है।