बरेली

व्हाट्सएप पर नौकरी का झांसा देकर दंपति से 29 लाख की ठगी, जाने आरोपियों ने कैसे उड़ाए रुपये

कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने साइबर क्राइम का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि घर बैठे नौकरी करने का झांसा देकर उससे और उसकी पत्नी से 29 लाख की रकम ठग ली गई।

less than 1 minute read
Apr 06, 2025

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने साइबर क्राइम का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि घर बैठे नौकरी करने का झांसा देकर उससे और उसकी पत्नी से 29 लाख की रकम ठग ली गई। पीड़ित ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोपियों ने घर बैठे नौकरी का दिया झांसा

कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर के कसगरान निवासी दुर्गेश यादव ने बताया कि उनके पास अज्ञात मोबाइल नंबर से एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें घर से नौकरी करने का ऑफर दिया गया। आगे की जानकारी के लिए उन्हें टेलीग्राम आईडी से एक ग्रुप में जोड़ लिया गया। और आरोपियों ने निवेश करने पर अच्छा मुनाफा देने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर दुर्गेश ने अपने और अपनी पत्नी नीतू यादव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खातों से टेलीग्राम अकाउंट द्वारा बताए गए बैंक खातों में करीब 29 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज

पीड़ित ने बताया कि ठगों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से लगातार कॉल कर निवेश के लिए प्रेरित किया, लेकिन जब उन्हें बताए गए लाभ नहीं मिले, तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इसके बाद दुर्गेश यादव ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर