बरेली

नुमाइश मेले में लगी भीषण आग, 20 से अधिक दुकानें जलकर राख, सिलिंडर के धमाकों से मचा हड़कंप

कोतवाली क्षेत्र के गांधी मैदान में सोमवार सुबह नुमाइश मेले में भीषण आग लग गई। आग ने पलक झपकते ही 20 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखे एलपीजी सिलिंडरों के धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025
आग बुझाते लोग (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बदायूं। कोतवाली क्षेत्र के गांधी मैदान में सोमवार सुबह नुमाइश मेले में भीषण आग लग गई। आग ने पलक झपकते ही 20 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखे एलपीजी सिलिंडरों के धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सुबह लगभग सात बजे मेले के एक दुकान में अचानक आग भड़क उठी। हवा के चलते आग ने तेजी से आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानों में रखा सामान—खिलौने, क्रॉकरी, कपड़े और प्लास्टिक का अन्य सामान जलकर राख हो गया।

आग की भयावहता इस कदर थी कि दुकानों में रखे गैस सिलिंडर एक के बाद एक तेज धमाकों के साथ फटने लगे। धमाकों की आवाज सुनकर मेले में मौजूद लोग दहशत में आ गए। कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर जान बचाकर भागे। सूचना पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वहीं, मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी, एसडीएम सदर मोहित सिंह और सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। दुकानदारों के अनुसार आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई महिला दुकानदार अपनी दुकानें जलती देख फफक कर रो पड़ीं।

हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रशासन ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजने और पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया है।

Also Read
View All

अगली खबर