बरेली

बरेली में रोहिंग्या–बांग्लादेशी की तलाश में बड़ा अभियान, डीएम–एसएसपी मौके पर, झुग्गी बस्तियों से लेकर ठिकानों तक चला सर्च ऑपरेशन

जिले में रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध मौजूदगी की सूचना मिलते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। शनिवार सुबह बारादरी थाना क्षेत्र स्थित पीलीभीत बाईपास रोड पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ा अभियान चलाया।

less than 1 minute read
Dec 06, 2025

बरेली। जिले में रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध मौजूदगी की सूचना मिलते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। शनिवार सुबह बारादरी थाना क्षेत्र स्थित पीलीभीत बाईपास रोड पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ा अभियान चलाया। आश्चर्य की बात यह रही कि इस अभियान की कमान किसी अधीनस्थ अधिकारी ने नहीं बल्कि खुद डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने संभाली।

सुबह होते ही अफसरों का काफिला पीलीभीत बाईपास किनारे बनी झुग्गी बस्तियों, अस्थायी ठिकानों, दुकानों और निर्माण स्थलों पर जा पहुँचा। इंटेलिजेंस, एटीएस और पुलिस की कई यूनिटों के साथ शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन में राहगीरों, मजदूरों और संदिग्ध लोगों की कड़ी पूछताछ की गई। मौके पर मौजूद डीएम अविनाश सिंह ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि “जिले में अवैध रूप से रहने वालों पर किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए”। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शहर में बाहरी और संदिग्ध लोगों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना ही इस अभियान का मकसद है। एसपी सिटी मानुष पारीक लगातार टीमों के साथ बस्तियों की जांच में जुटे रहे।

अभियान से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल रहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे स्वागतयोग्य कदम बताया। उनका कहना था कि इस तरह की कड़ी जांच से इलाके में सुरक्षा भावना और मजबूत होगी। डीएम अविनाश सिंह के मुताबिक यह सिर्फ शुरुआत है। आगे भी इसी तरह चरणबद्ध तरीके से वेरिफिकेशन अभियान चलाया जाएगा और कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
गौकशी से लेकर लूट और हमले के गैंग में शामिल लक्की शाह समेत 15 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली, मौहाल भड़काने में भी शामिल था मौलाना का गुर्गा

परिवहन विभाग चलाएगा स्पेशल ड्राइव, रात भर होगी चेकिंग, बगैर रिफ्लेक्टिव टेप गाड़ियों पर पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

पानी गर्म करने वाली रॉड से घर में लगी आग, महिला बुरी तरह झुलसी, जानें कैसे हुई घटना

सोशल मीडिया पर दोस्ती का खौफ़नाक अंजाम: अश्लील वीडियो से युवती को ब्लैकमेल कर जबरन की शादी, फिर हुआ ये…

बरेली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, अंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी, एसआईआर को लेकर सरकार और चुनाव आयोग को घेरा

अगली खबर