बरेली

बरेली में ईंट से कुचल कर पीलीभीत के व्यक्ति की हत्या, तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

थाना फरीदपुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

2 min read
Jul 17, 2024
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया(फोटो)

बरेली: थाना फरीदपुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

थाना फरीदपुर के मोहल्ला परा स्थित क्षेत्र में 46 वर्षीय प्रदीप उर्फ दयालू पुत्र सत्यपाल का शव पड़ा मिला। प्रदीप की ईंट से कुचलकर हत्या की गई। शरीर पर कई चोट के निशान मिले। घटना की जानकारी लगते ही फरीदपुर थाने की पुलिस, क्षेत्राधिकार फरीदपुर गौरव सिंह और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानस पारीक भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को मृतक प्रमोद और आरोपियों ने बैठकर शराब पी थी, फिर किसी बात पर उनका विवाद हो गया। इस विवाद में ईंट से कुचलकर प्रदीप की हत्या कर दी। घटनास्थल एक आरोपी का मोबाइल भी मिला है। मृतक की बेटी कोमल ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी कोमल की शादी फरीदपुर में रहने वाले दीपक से हुई है। कोमल का पिता भी काफी समय से फरीदपुर में ही रह रहे थे। प्रदीप और उनकी पत्नी एक साथ नहीं रहते थे। मंगलवार सुबह 9 बजे प्रदीप काम से वहीं के रहने वाले तीन लोग संजीव उर्फ पकौड़ी, बंटी और अनिल जोशी के साथ गए थे। बुधवार सुबह छह बजे कोमल के पास किसी ने कॉल करके बताया कि उसके पिता का शव एक खेत में पड़ा है। आनन-फानन में कोमल घटना स्थल पर पहुंची तो देखकर होश उड़ गए। कोमल ने संजीव उर्फ पकौड़ी, बंटी और अनिल जोशी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिला पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि पिछले लंबे समय से घर से प्रदीप बाहर बाहर रह रहे थे। पिछल चार महीने से बेटी कोमल के यहां थे और शराब पीने का आदी थे। कहा कि पीने खाने के विवाद में प्रदीप की हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रदीप की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनकी पत्नी रजनी का रो रोकर बुरा हाल है।

Updated on:
17 Jul 2024 03:03 pm
Published on:
17 Jul 2024 01:40 pm
Also Read
View All
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कल होगी कैंट बोर्ड की मिनी मैराथन, 872 धावक दिखाएंगे दमखम, पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा फोकस

दिन रात मेहनत मजदूरी कर बनवाया दरोगा, वर्दी पहनते ही बदले तेवर, कराया मुकदमा, दरोगा पत्नी ने किया ऐसे पलटवार

इंटरसिटी और आला हजरत की बदलेगी टाइमिंग, बरेली से दिल्ली जाने वाले यात्री खास ध्यान दें, रूट बदलने पर होंगे बदलाव

न्यायिक दौरे पर बरेली पहुंचे हाईकोर्ट के जस्टिस अब्दुल शाहिद, सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर, निजी आयोजन में की शिरकत

यूपी के इस जिले में चारपाई पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला

अगली खबर