बरेली

विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक, वन मंत्री ने लगाई अफसरों की क्लास, बोले- जल्द पूरे करें अधूरे प्रोजेक्ट

स्मार्ट सिटी और नाथ नगरी के नाम से पहचान बना रहे बरेली में विकास कार्यों की रफ्तार को लेकर गुरुवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक की। मंत्री ने साफ कहा जो काम अधूरे हैं उन्हें तय समय पर पूरा किया जाए और जो प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, उन्हें तुरंत विभाग को सौंप दिया जाए।

less than 1 minute read
Aug 28, 2025
बैठक के दौरान मौजूद वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, डीएम, नगर आयुक्त व अन्य (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। स्मार्ट सिटी और नाथ नगरी के नाम से पहचान बना रहे बरेली में विकास कार्यों की रफ्तार को लेकर गुरुवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक की। मंत्री ने साफ कहा जो काम अधूरे हैं उन्हें तय समय पर पूरा किया जाए और जो प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, उन्हें तुरंत विभाग को सौंप दिया जाए।

मंत्री ने इस दौरान शिकायत निस्तारण की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड और आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के समाधान में बरेली पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। यह गर्व की बात है, और अब इस रफ्तार को और बेहतर करना होगा।

पौधारोपण अभियान की तैयारी

डॉ. अरुण कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर पेड़ लगाए गए हैं, उनका रखरखाव नियमित होना चाहिए। साथ ही 17 सितंबर से 22 अक्टूबर तक 7,500 पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए गड्ढे खुदवाने और ट्री गार्ड लगाने की तैयारी पहले से कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगाए जाएं, ताकि बड़े होकर ग्रामीणों को फल भी मिलें। साथ ही लोगों को अपने-अपने घरों और आस-पड़ोस में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे हरियाली बढ़े और कटान पर रोक लगे।

यूनानी मेडिकल कॉलेज का काम फाइनल स्टेज पर

बैठक में यूनानी मेडिकल कॉलेज का मुद्दा भी उठा। अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। सिर्फ विद्युतीकरण का काम बचा है, जिस पर तेजी से काम हो रहा है। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजय कुमार मौर्य, वीसीबीडीए के मणिकंदन ए., सीडीओ देवयानी और प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी मौजूद रहे।

Also Read
View All
हाईकोर्ट ने लगाया बुलडोजर पर ब्रेक, बरेली में 27 मकानो को नहीं तोड़ पाएगा नगर निगम, जाने कब तक है रोक

गौकशी से लेकर लूट और हमले के गैंग में शामिल लक्की शाह समेत 15 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली, मौहाल भड़काने में भी शामिल था मौलाना का गुर्गा

परिवहन विभाग चलाएगा स्पेशल ड्राइव, रात भर होगी चेकिंग, बगैर रिफ्लेक्टिव टेप गाड़ियों पर पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

पानी गर्म करने वाली रॉड से घर में लगी आग, महिला बुरी तरह झुलसी, जानें कैसे हुई घटना

बरेली में रोहिंग्या–बांग्लादेशी की तलाश में बड़ा अभियान, डीएम–एसएसपी मौके पर, झुग्गी बस्तियों से लेकर ठिकानों तक चला सर्च ऑपरेशन

अगली खबर