बरेली

नागालैंड से हेरोइन की खेप लेकर बरेली आई असम की महिला गिरफ्तार, संजयनगर के तीन भाई-बहन भी शामिल, जाने

नागालैंड से हेरोइन की तस्करी कर बरेली लाई जा रही खेप के साथ असम की रहने वाली महिला को पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। महिला के पास से 211 ग्राम हेरोइन और 71,120 नकद बरामद हुए हैं।

less than 1 minute read
Jul 07, 2025

बरेली। नागालैंड से हेरोइन की तस्करी कर बरेली लाई जा रही खेप के साथ असम की रहने वाली महिला को पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। महिला के पास से 211 ग्राम हेरोइन और 71,120 नकद बरामद हुए हैं।

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के अनुसार गिरफ्तार महिला की पहचान प्रियंका दास पत्नी विमोल करमाकर के रूप में हुई है, जो असम के बेलकला, बोकाजन क्षेत्र की निवासी है। उसे बरेली के विश्वविद्यालय रोड स्थित 99 बीघा ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया।

संजय नगर के परिवार के संपर्क में थी प्रियंका

जांच के दौरान पता चला कि प्रियंका बरेली के संजय नगर में रहने वाले जगजीत सिंह, उसके भाई गुरुप्रीत और बहन सिमरन कौर के संपर्क में थी। पुलिस जब इन तीनों के घर पर छापा मारने पहुंची, तभी प्रियंका दास की संलिप्तता उजागर हुई। हालांकि, आरोपी जगजीत, गुरुप्रीत और सिमरन पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं।

पकड़ी गई महिला समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

एएनटीएफ प्रभारी विकास यादव की ओर से प्रियंका समेत सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अब इन फरार आरोपियों की तलाश के साथ ही नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से पूर्वोत्तर राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी कर बरेली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में सप्लाई कर रहा है।

Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर