बरेली

‌गंगा महारानी शोभायात्रा को लेकर प्रशासन सख्त, एसपी सिटी ने किया रूट का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

शहर में 19 अगस्त को निकलने वाली भव्य गंगा महारानी शोभायात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। शोभायात्रा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए शनिवार को एसपी सिटी मानुष पारीक ने शोभायात्रा के प्रस्तावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025

बरेली। शहर में 19 अगस्त को निकलने वाली भव्य गंगा महारानी शोभायात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। शोभायात्रा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए शनिवार को एसपी सिटी मानुष पारीक ने शोभायात्रा के प्रस्तावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया।

शोभायात्रा का रूट थाना किला क्षेत्र से शुरू होकर कोतवाली होते हुए बारादरी थाना क्षेत्र तक जाएगा। इस पूरे मार्ग का एसपी सिटी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मुआयना किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को हर मोर्चे पर मुस्तैद रहने और तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फोर्स की पर्याप्त तैनाती की जाए। साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखी जाए। उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट, रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण की रणनीति पर भी जोर दिया।

मौके पर एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ नगर प्रथम व द्वितीय, सीओ एलआईयू समेत तीनों थाना क्षेत्रों के प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि शोभायात्रा में सहयोग करें, अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Also Read
View All

अगली खबर