बरेली

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर इंजीनियर से 95 लाख की ठगी, पहले दिखाया मुनाफा फिर खाते से उड़ा दिए सारे रुपये

साइबर ठगों ने शहर के एक इंजीनियर को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर करीब 95 लाख रुपये की चपत लगा दी। ठगों ने पहले मुनाफे का लालच दिया, ऐप पर खाता खुलवाया और जब इंजीनियर को विश्वास हो गया तो धीरे-धीरे उससे लाखों रुपये ठग लिए। मामला अब साइबर क्राइम थाना पहुंचा है।

less than 1 minute read
Oct 19, 2025

बरेली। साइबर ठगों ने शहर के एक इंजीनियर को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर करीब 95 लाख रुपये की चपत लगा दी। ठगों ने पहले मुनाफे का लालच दिया, ऐप पर खाता खुलवाया और जब इंजीनियर को विश्वास हो गया तो धीरे-धीरे उससे लाखों रुपये ठग लिए। मामला अब साइबर क्राइम थाना पहुंचा है।

इज्जनगर के महानगर उत्सव-2 निवासी इंजीनियर ओमप्रकाश राय ने बताया कि 5 अगस्त 2025 को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताते हुए कहा कि एक ऐप के जरिए निवेश कर वे मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। पहले तो उन्होंने मना कर दिया, लेकिन बार-बार समझाने और लालच देने पर उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया।

इसके बाद 14 अगस्त को ठगों ने एक लिंक भेजा और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया। ठगों ने भरोसा दिलाया कि जितना पैसा डालेंगे, उतना दोगुना मुनाफा मिलेगा। उनकी बातों में आकर ओमप्रकाश ने 19 अगस्त से 10 अक्टूबर 2025 के बीच अपने बैंक खातों से करीब 95 लाख 83 हजार 446 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।

पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए ठगों ने शुरुआत में 2.65 लाख रुपये का फर्जी “प्रॉफिट” भी भेजा। जब ओमप्रकाश ने अपना पैसा ऐप से निकालना चाहा तो नहीं निकले, और ठगों के सभी संपर्क नंबर बंद हो गए। तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर जालसाजों के शिकार बन चुके हैं। उन्होंने साइबर क्राइम थाना बरेली में शिकायत दर्ज कराते हुए ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साइबर क्राइम ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Also Read
View All
शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

धर्म के नाम पर हिंसा का खेल खत्म, तौकीर के गुर्गे की जमानत पर हाईकोर्ट सख्त ‘सर तन से जुदा’ नारा देशद्रोही सोच, संविधान को चुनौती

तीन गन्ना मिलों पर औचक छापे, पीलीभीत में 35 ट्रालियां जब्त, बॉर्डर सील, गन्ने की कालाबाजारी पर होगी ऐसी कार्रवाई

जिला अस्पताल रोड पर गरजा निगम का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मची भगदड़, सामना जब्त, जुर्माना भी ठोका

अगली खबर