समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंटी किया है।
बरेली। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंटी किया है। एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों को उन्हें कोर्ट में 5 जुलाई तक पेश करने का आदेश दिया है।
आचार संहिता के दौरान दर्ज कराया गया था मुकदमा
आचार संहिता के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यालय में बगैर अनुमति के बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें भारी भीड़ जुटी हुई थी। उसकी सूचना मिलने पर उड़न दस्ता प्रभारी मोहम्मद आसिम अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने देखा कि सपा कार्यालय पर बगैर अनुमति के सभा कराई गई थी।
कोतवाली में दर्ज कराया गया था मुकदमा
मोहम्मद आसिम ने इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी। इसके बाद मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई। कोतवाली में सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट भेजी गई थी। कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। पूर्व विधायक सुल्तान बेग कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। जिस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंटी जारी किया है। पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।