युवती से फोन पर बात न हो पाने पर नाराज एक युवक ने गुस्से में उसकी आंखों के सामने अपनी कलाई की नस काट ली।
बरेली। युवती से फोन पर बात न हो पाने पर नाराज एक युवक ने गुस्से में उसकी आंखों के सामने अपनी कलाई की नस काट ली। घटना से घबराई युवती ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन युवक मौके से फरार हो गया। बाद में उसके परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र की है। युवक, जो कि पीएसी में तैनात एएसआई का बेटा है, नकटिया इलाके में रहता है। वहीं युवती एक अधिवक्ता की बेटी है। दोनों के परिवारों के बीच परिचय युवती की मां के जरिए हुआ, जो एलआईसी एजेंट हैं। इसी जान-पहचान के चलते युवक और युवती के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। शनिवार को युवक ने युवती को कई बार कॉल किया, लेकिन उसका फोन व्यस्त मिलने पर वह नाराज हो गया। युवक युवती के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाकर बातचीत करने लगा। गुस्से में आकर उसने ब्लेड से अपनी कलाई की नस काट ली।
युवक की इस हरकत से युवती घबरा गई और उसने कांपते हुए पुलिस को सूचना दी। खून बहता देख युवती के परिवार ने भी तुरंत मदद मांगी। हालांकि, युवक तब तक मौके से भाग गया था। युवक के परिजनों ने उसे ढूंढकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे और आपसी बातचीत के बाद मामला शांत कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवक की स्थिति अब स्थिर है।