बरेली

स्ट्रीट लाइटों की रौशनी में जगमग हुआ अटल सेतु, महानवमी पर मेयर ने किया उद्घाटन

महानवमी के दिन अटल सेतु को स्ट्रीट लाइटों से रोशन कर दिया गया। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बटन दबाकर इस लंबे समय से प्रतीक्षित परियोजना का शुभारंभ किया।

less than 1 minute read
Oct 12, 2024

बरेली। महानवमी के दिन अटल सेतु को स्ट्रीट लाइटों से रोशन कर दिया गया। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बटन दबाकर इस लंबे समय से प्रतीक्षित परियोजना का शुभारंभ किया। फ्लाईओवर बनने के बाद से ही स्थानीय लोग इस पर स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग कर रहे थे, और अब उनकी मांग पूरी हो गई है।

अंधेरा होने की वजह से था हादसे का खतरा

अटल सेतु वी-आकार में निर्मित है, जो सिटी स्टेशन से शुरू होकर एक ओर पटेल चौक और दूसरी ओर पुलिस लाइन की ओर उतरता है। पहले यहां स्ट्रीट लाइट न होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने जानकारी दी कि सेतु पर कुल 190 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जिससे अब यह मार्ग पूरी तरह से रोशनी में नहाया हुआ दिखता है। सेतु के ऊपरी और निचले दोनों हिस्सों पर लाइटें लगाई गई हैं, जिससे यातायात और सुरक्षा में सुधार होगा। अंधेरा होने की वजह से वहां हादसा होने का खतरा बना रहता था।

उपसभापति समेत पार्षद रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, पूर्व पार्षद राजू मिश्रा, संजू गुप्ता, और अजीत शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रोशनी से नहाये अटल सेतु को देखने के लिए आसपास के लोग भी अपनी छतों पर चढ़ गए।

Also Read
View All
हाईकोर्ट ने लगाया बुलडोजर पर ब्रेक, बरेली में 27 मकानो को नहीं तोड़ पाएगा नगर निगम, जाने कब तक है रोक

गौकशी से लेकर लूट और हमले के गैंग में शामिल लक्की शाह समेत 15 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली, मौहाल भड़काने में भी शामिल था मौलाना का गुर्गा

परिवहन विभाग चलाएगा स्पेशल ड्राइव, रात भर होगी चेकिंग, बगैर रिफ्लेक्टिव टेप गाड़ियों पर पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

पानी गर्म करने वाली रॉड से घर में लगी आग, महिला बुरी तरह झुलसी, जानें कैसे हुई घटना

बरेली में रोहिंग्या–बांग्लादेशी की तलाश में बड़ा अभियान, डीएम–एसएसपी मौके पर, झुग्गी बस्तियों से लेकर ठिकानों तक चला सर्च ऑपरेशन

अगली खबर