बरेली

फर्जी कागजों से जमीन कब्जाने की कोशिश, दबंगों ने मांगी 20 लाख रंगदारी, 7 पर मुकदमा दर्ज

इज्जतनगर क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने रंगदारी की मांग की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय दबंगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर, बिना अधिकार के उनके प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की और उन्हें 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।

less than 1 minute read
Apr 21, 2025

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने रंगदारी की मांग की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय दबंगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर, बिना अधिकार के उनके प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की और उन्हें 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।

विरोध करने पर गाली-गलौज, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी

बिहारमान नगला के सिराज खान ने बताया कि उन्होंने एक जमीन खरीदी थी और वहां निर्माण कार्य शुरू किया तो कुछ दबंगों ने उनके प्लॉट पर आकर गाली-गलौज की, और फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक झूठे इकरारनामे के आधार पर रंगदारी की मांग की और धमकी दी कि अगर 20 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह प्लॉट की दीवारों को तोड़ते रहेंगे। पहले भी आरोपियों ने रंगदारी वसूलने की कोशिश की थी और इससे पहले भी पीड़ित के खिलाफ झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी।

एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी

आरोपियों ने प्लॉट पर पहुंचकर निर्माण को तोड़ दिया और पुलिस को सूचित करने के बाद माजिद और जीशान को गिरफ्तार किया गया। हालांकि जमानत मिलने के बाद आरोपियों ने अगले दिन फिर से धमकी दी और निर्माण को तोड़ने की चेतावनी दी। आरोपियों ने कहा जब तक उन्हें 20 लाख रुपये नहीं मिलेंगे, तब तक वे दीवारों को तोड़ते रहेंगे। पीड़ित की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने रिहाना पत्नी आरिफ, जीशान पुत्र आरिफ, माजिद पुत्र मो. अली और मुस्कान समेत 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Also Read
View All

अगली खबर