बेशिक शिक्षा अधिकारी ने ऑनलाइन अटेंडेंस बढ़ाने के लिए परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए ने पांच विद्यालयों को नोटिस जारी कर दिया..
बरेली। बेशिक शिक्षा अधिकारी ने ऑनलाइन अटेंडेंस बढ़ाने के लिए परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए ने पांच विद्यालयों को नोटिस जारी कर दिया। कई जगह खंड शिक्षा अधिकारी(बीईओ) ऑनलाइन हाजिरी लगवाने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। कई जगह ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया गया। मंडल के बदायूं में 37156 शिक्षकों में से सिर्फ एक शिक्षक ने ही शनिवार को ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराई।
नोटिस थमाया, वेतन रोका
बीएसए के निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाई। जब बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय मानपुर टांडा में निरीक्षण किया तो विद्यालय बंद पाया। बीएसए ने पूरे स्टाप का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दे दिया। साथ ही प्रधानाध्यापक शिवस्वरूप शर्मा को नोटिस थमा दिया। बीएसए प्राथमिक विद्यालय मानपुर पहुंचे तो विद्यालय में प्रार्थना की जा रही थी, लेकिन किसी भी छात्रों की उपस्थिति और एमडीएम ऑनलाइन दर्ज नहीं होने से प्रधानाध्यापक को नोटिस दे दिया।
बीएसए ने निरीक्षण के दौरान मॉडल प्राथमिक विद्यालय ब्योधा में अनुदेशक सज्जाद हुसैन और शिक्षामित्र राम केशव अनधिकृत रूप से गैरहाजिर मिलने पर एक दिन का मानदेय रोक दिया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय टांडा में देरी से प्रार्थना होने पर, छात्र उपस्थिति और एमडीएम ऑनलाइन दर्ज नहीं होने से प्रधानाध्यापक तौहीद का एक दिन का वेतन रोक दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय ब्योधा में निरीक्षण के समय विद्यालय में कक्षाएं संचालित हो रही थीं। सहायक अध्यापक रविंद्र कुमार अनुपस्थित मिले, जिनका एक दिन का वेतन रोका गया।