जनशिकायतों के समाधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बरेली रेंज की पुलिस ने एक बार फिर प्रदेश में परचम लहराया है। उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई प्रणाली 'आईजीआरएस' (IGRS) की मई 2025 की रैंकिंग में बरेली रेंज को पूरे राज्य में प्रथम स्थान मिला है। खास बात यह है कि यह लगातार 10वां महीना है जब बरेली रेंज प्रदेश में नंबर वन बना है।
बरेली। जनशिकायतों के समाधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बरेली रेंज की पुलिस ने एक बार फिर प्रदेश में परचम लहराया है। उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई प्रणाली 'आईजीआरएस' (IGRS) की मई 2025 की रैंकिंग में बरेली रेंज को पूरे राज्य में प्रथम स्थान मिला है। खास बात यह है कि यह लगातार 10वां महीना है जब बरेली रेंज प्रदेश में नंबर वन बना है।
अगस्त 2024 से लेकर मई 2025 तक हर महीने अव्वल रहने का गौरव पाने वाली बरेली रेंज की यह उपलब्धि डीआईजी अजय कुमार साहनी की कुशल निगरानी और पुलिस अफसरों की मेहनत का परिणाम मानी जा रही है।
इस रैंकिंग में बरेली रेंज के अंतर्गत आने वाले पीलीभीत जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में टॉप रैंक हासिल की है। वहीं, शाहजहांपुर को 13वां, बरेली को 22वां और बदायूं को 25वां स्थान प्राप्त हुआ है।
रेंज के अंतर्गत आने वाले कई थानों ने उत्कृष्ट कार्य किया है।
बरेली जिले के सीबीगंज और फतेहगंज पूर्वी
बदायूं के कुवरगांव, अलापुर और बिसौली
शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन, जलालाबाद, कलान और सदर बाजार
पीलीभीत के महिला थाना, हजारा, न्यूरिया, गजरौला, माधोंटांडा, बरखेड़ा, करेली, कोतवाली, जहानाबाद, अमरिया, सुनगड़ी, सेहरामऊ उत्तरी, घुंघचाई, बीसलपुर, बिलसंडा, दियूरिया कलां और पूरनपुर थाने ने संयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
बरेली रेंज के आईजीआरएस सेल में तैनात दरोगा शालू, कंप्यूटर ऑपरेटर अमरेन्द्र कुमार और सिपाही सलिल सक्सेना को उनकी भूमिका के लिए इनाम और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। वहीं जिन थानों और अधिकारियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा, उनकी समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए जाएंगे।
लगातार मिली इस सफलता से बरेली रेंज की पुलिस की साख में वृद्धि हुई है और जनता का भरोसा भी पहले से अधिक मजबूत हुआ है। शासन स्तर से भी रेंज के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की सराहना की गई है।