बरेली

बरेली के चोटी कटवा ने महिला को दी बेटे की हत्या की धमकी, रिपोर्ट दर्ज, जाने आईएमसी कनेक्शन

तीन तलाक और हलाला के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता निदा खान और फरहत नकवी को पहले धमकी दे चुके मोईन सिद्दीकी ने अब एक और महिला को सार्वजनिक स्थान पर उसके बेटे की गर्दन काटने की धमकी दी है। इस मामले में बारादरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

2 min read
Apr 23, 2025
मोईन सिद्दीकी

बरेली। तीन तलाक और हलाला के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता निदा खान और फरहत नकवी को पहले धमकी दे चुके मोईन सिद्दीकी ने अब एक और महिला को सार्वजनिक स्थान पर उसके बेटे की गर्दन काटने की धमकी दी है।

इस मामले में बारादरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

धार्मिक स्थल को लेकर विवाद, महिला को मिली जान से मारने की धमकी

यह घटना पुराने शहर के लोधी टोला क्षेत्र की है, जहाँ रहने वाले जीतू नामक व्यक्ति ने बताया कि वार्ड-62, चक महमूद स्थित चमगादड़ वाली बगिया में नगर निगम की जमीन पर एक पुराना कुआं है। यह कुआं वर्षों से धार्मिक कार्यों के लिए उपयोग में लाया जा रहा था, लेकिन कुछ समय पहले इसे तोड़कर पाट दिया गया।

इस घटना के बाद मोहल्ले के कई लोगों ने नगर निगम में कुएं को दोबारा खुलवाने की मांग रखी, जिसमें जीतू और उनकी मां माया देवी भी शामिल थीं। जीतू के अनुसार, इसी बात को लेकर आईएमसी (इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल) से जुड़े नेता मोईन सिद्दीकी उनसे रंजिश मानने लगे।

महिला को धमकाते हुए बोला – "सरकार बदलने दो, घर में घुसकर मारेंगे"

17 अप्रैल की शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच, जब माया देवी नवाब साहब की कोठी के सामने वाली गली से गुजर रही थीं, तभी मोईन सिद्दीकी ने उन्हें रोक लिया। उसने धमकी दी कि अगर उन्होंने कुएं को फिर से खुलवाने के लिए आवेदन देना बंद नहीं किया, तो उनका सिर धड़ से अलग कर देगा। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि अगर उसका बेटा और एप्लीकेशन देगा, तो उसके घर में कोई मर्द जिंदा नहीं बचेगा।

माया देवी की शिकायत पर FIR दर्ज, आरोपी फरार

इस गंभीर धमकी के बाद माया देवी ने पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य से शिकायत की। SSP के निर्देश पर थाना बारादरी में आरोपी मोईन सिद्दीकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि मोईन फिलहाल घर से फरार है और उसकी तलाश जारी है।

पहले भी हो चुका है विवाद, 20 लोग किए गए थे पाबंद

जीतू ने बताया कि इस विवाद को लेकर पहले भी टकराव हो चुका है। उस समय पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया था।

आईएमसी ने किया पल्ला झाड़ा

वहीं, आईएमसी के पूर्व मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीशी ने स्पष्ट किया है कि मोईन सिद्दीकी का अब संगठन से कोई संबंध नहीं है।

Also Read
View All

अगली खबर