बरेली

नागपुर हिंसा पर बरेलवी उलमा का बड़ा बयान, फिल्म छावा पर लगे प्रतिबंध, जाने क्यों

मौलाना शहाबुद्दीन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

less than 1 minute read
Mar 20, 2025

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नागपुर हिंसा को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस हिंसा के लिए हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म छावा को ज़िम्मेदार ठहराते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म में मुगल शासक औरंगज़ेब को हिंदू विरोधी दिखाया गया है, जिससे हिंदू संगठनों के नेता भड़काऊ बयान दे रहे हैं और देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा है।

फिल्म के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग

मौलाना रजवी के अनुसार, छावा की रिलीज़ के बाद से देश का माहौल बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा, "इस फिल्म में औरंगज़ेब की छवि को इस तरह दिखाया गया है कि हिंदू नौजवान उकसाए जा रहे हैं।" इसके चलते 17 मार्च को नागपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई, जिसे मौलाना ने "अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण" बताया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हेट स्पीच विरोधी आदेश का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को इस पर तत्काल अमल करना चाहिए।

मुसलमान औरंगज़ेब को अपना आदर्श नहीं मानते

मौलाना ने स्पष्ट किया कि "भारत का मुसलमान औरंगज़ेब को अपना आदर्श या रहनुमा नहीं मानता। हम उन्हें केवल एक शासक के रूप में देखते हैं, इससे अधिक कुछ नहीं। उन्होंने गृह मंत्रालय से तत्काल फिल्म पर पाबंदी लगाने की अपील की, ताकि देश में और कहीं इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Also Read
View All
बिना टिकट यात्रा करने वालों की अब नहीं खैर, रेलवे ने शुरू किया अभियान, दो दिन में 250 यात्री पकड़े, डेढ़ लाख जुर्माना वसूला

5 महीने में लिखी गई कत्ल की स्क्रिप्ट… फिर एक हथौड़े से खत्म कर दिया पति, पुलिस ने ऐसे उतारा खूनी प्यार का नकाब

यूपी बोर्ड प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू, पहले दिन हाईस्कूल और इंटर के छात्रों ने दी हिंदी की परीक्षा, बच्चों में दिखी तैयारी और आत्मविश्वास

पतंगबाजी की आड़ में बेच रहा था मौत का सामान, पुलिस ने चीनी मांझे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

प्रभारी मंत्री ने परखी विकास कार्यों की रफ्तार, रोजगार और सौंदर्यीकरण पर जोर, अफसरों के कसे पेंच

अगली खबर