बरेली विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यालय अब प्रियदर्शनी नगर से स्थानांतरित होकर रामगंगानगर स्थित नए भवन में पहुंच गया है। बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान के रूप में सुंदरकांड पाठ के साथ नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया।
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यालय अब प्रियदर्शनी नगर से स्थानांतरित होकर रामगंगानगर स्थित नए भवन में पहुंच गया है। बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान के रूप में सुंदरकांड पाठ के साथ नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात अधिकारियों ने उसी शाम से नए कार्यालय में कार्यभार संभालना प्रारंभ कर दिया, हालांकि आम जनता के लिए यह नया कार्यालय 22 अप्रैल, सोमवार से पूर्ण रूप से संचालित होगा।
करीब 16,400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैले इस भवन का निर्माण लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। चार मंजिला यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और इसे ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुसार निर्मित किया गया है। भवन में स्वाभाविक रोशनी व वायु का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया गया है जिससे एयर कंडीशनर की आवश्यकता कम रहेगी और बिजली की खपत में बचत होगी।
भवन में 100 केवीए क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम लगाया गया है, जिसे आगे चलकर 200 केवीए तक विस्तारित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किया गया है जिससे वर्षा जल को संग्रहित कर रामायण वाटिका की सिंचाई और नजदीकी तालाबों में पहुंचाया जाएगा।
भूतल (ग्राउंड फ्लोर):
इसमें बीडीए उपाध्यक्ष का कार्यालय, सचिव, संयुक्त सचिव का कार्यालय, एक भव्य कॉन्फ्रेंस हॉल और बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
प्रथम तल:
अभियंत्रण विभाग (इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) का कार्यालय यहां स्थित होगा।
द्वितीय तल:
संपत्ति प्रबंधन, प्रवर्तन (इंफोर्समेंट) और नियोजन (प्लानिंग) विभाग स्थापित किए गए हैं।
तृतीय तल:
यहां रीजनल फूड कंट्रोलर (आरएफसी) का कार्यालय बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बुधवार को ही नए कार्यालय में बैठकर विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। सचिव योगेंद्र कुमार ने सभी कार्यालय कक्षों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक फाइलें और रिकॉर्ड्स का स्थानांतरण लगभग पूर्ण हो चुका है।
बीडीए का नया कार्यालय सोमवार से जनता के लिए पूरी तरह खुल जाएगा, जहाँ विभिन्न विभागों से जुड़ी जनसमस्याओं का समाधान होगा। हालांकि, प्राधिकरण दिवस (Authority Day) यथावत पुराने कार्यालय प्रियदर्शनी नगर में गुरुवार सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।