बरेली

बीडीए की बड़ी कार्रवाई: मिनी बाईपास से किला तक चार इमारतों पर लगी सील, लिस्ट में इनका नाम भी शामिल

अवैध निर्माण और बिना नक्शे के चल रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर बीडीए ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को इज्जतनगर और किला थाना क्षेत्रों में चार जगहों पर कार्रवाई करते हुए भवनों को सील कर दिया गया।

less than 1 minute read
Sep 16, 2025
सीलिंग की कार्रवाई करती बीडीए की टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। अवैध निर्माण और बिना नक्शे के चल रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर बीडीए ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को इज्जतनगर और किला थाना क्षेत्रों में चार जगहों पर कार्रवाई करते हुए भवनों को सील कर दिया गया।

मिनी बाईपास पर डॉ. निहाल सिंह गंगवार करीब 110 वर्गमीटर जमीन पर कॉमर्शियल बिल्डिंग खड़ी कर रहे थे। वहीं राजेंद्र कुमार कर्मचारी नगर में 300 वर्गमीटर में बने प्रतिष्ठान का संचालन कर रहे थे, लेकिन स्वीकृत नक्शा नहीं दिखा पाए। उधर, सुदेश सिंह ने किला थाना क्षेत्र के रामपुर रोड पर 600 वर्गमीटर में और अजय कुमार ने किला सिटी स्टेशन के सामने 250 वर्गमीटर में कॉमर्शियल निर्माण शुरू कर रखा था।

बीडीए की प्रवर्तन टीम ने सभी स्थलों पर कार्रवाई कर भवनों को सील कर दिया। इस दौरान अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी, संदीप कुमार, सुरेंद्र द्विवेदी, सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह चौहान व ज्ञानेन्द्र शर्मा समेत पूरी प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

बीडीए अफसरों का कहना है कि विकास क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए किए जा रहे निर्माणों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी संपत्ति खरीदने से पहले यह जरूर जांच लें कि वह बीडीए से स्वीकृत है या नहीं।

Also Read
View All
अब खुले में अंडे बेचोगे तो फंसोगे, पैकिंग-लेबलिंग जरूरी, छह महीने बाद सख्त कार्रवाई, एफएसएसएआई ने दिए ये निर्देश

दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

धर्म के नाम पर हिंसा का खेल खत्म, तौकीर के गुर्गे की जमानत पर हाईकोर्ट सख्त ‘सर तन से जुदा’ नारा देशद्रोही सोच, संविधान को चुनौती

अगली खबर