बरेली

बरेली में ईंट भट्टा मजदूर को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप

भट्टे पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने ईट थाप रहे मजदूर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Jan 25, 2025

बरेली। भट्टे पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने ईट थाप रहे मजदूर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पीलीभीत थाना बीसलपुर के रिछौला सबल निवासी 42 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र भूपराम फरीदपुर के दलपतपुर में ईट भट्टे पर मजदूरी करता था। शुक्रवार की रात आठ बजे के समय वह भट्टे पर ईट थाप रहा था। इस दौरान मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आए चालक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। टैक्ट्रर चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। परिजनों का अरोपा है कि उनकी जानबूझकर हत्या की गई।

पुलिस से कार्रवाई की मांग

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि चंद्रपाल की मौत की की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियों को छोड़ गया है। जिसमें से उसका एक बेटा गौरव दिव्यांग है। उसकी मौत से परिवार पर रोजी रोटी का संकट मंडरा गया है।

Also Read
View All

अगली खबर