बरेली

आवारा सांड की टक्कर से भाजपा विधायक के करीबी सर्राफा व्यापारी की मौत, परिजनों में कोहराम

जिले में आवारा पशुओं का आतंक लगातार जानलेवा होता जा रहा है। मंगलवार को नवाबगंज में एक आवारा सांड की टक्कर से बाइक सवार सर्राफा कारोबारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य के करीबी सहयोगी ब्रजपाल गंगवार (65) के रूप में हुई है।

1 minute read
Jul 02, 2025
आवारा सांड की टक्कर से सर्राफा व्यापारी की मौत (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिले में आवारा पशुओं का आतंक लगातार जानलेवा होता जा रहा है। मंगलवार को नवाबगंज में एक आवारा सांड की टक्कर से बाइक सवार सर्राफा कारोबारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य के करीबी सहयोगी ब्रजपाल गंगवार (65) के रूप में हुई है। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक, गंगवार कॉलोनी निवासी ब्रजपाल गंगवार रोज की तरह मंगलवार सुबह अपने काम के लिए बाइक से निकले थे। जैसे ही वह बिजोरिया रोड स्थित महाराज लॉन के पास पहुंचे, अचानक सामने से आए एक बेकाबू आवारा सांड ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह दूर जाकर गिरे और सिर में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चार बच्चों के पिता थे ब्रजपाल गंगवार

मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। तीन बच्चों की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटा बेटा अमित इस समय आगरा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही सभी परिजन अस्पताल पहुंच गए। शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पशुधन मंत्री के जिले में आवारा पशुओं का कहर, उठे सवाल

हादसे के बाद लोगों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा। परिजनों और स्थानीय लोगों ने सरकार से सवाल किया कि जब प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह स्वयं बरेली जिले से हैं, तो फिर आवारा पशुओं की समस्या पर लगाम क्यों नहीं लग रही। लोगों ने मांग की है कि आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या पर तत्काल प्रभाव से ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Also Read
View All
31 दिन नॉन-स्टॉप एग्जाम, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया कैलेंडर, 2 से 31 जनवरी तक बिना छुट्टी परीक्षा, रविवार को भी

अब खुले में अंडे बेचोगे तो फंसोगे, पैकिंग-लेबलिंग जरूरी, छह महीने बाद सख्त कार्रवाई, एफएसएसएआई ने दिए ये निर्देश

दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

अगली खबर