शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बरेली में कुछ शराब दुकानों पर "एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री" का ऑफर मिलने के बाद शराब प्रेमी दुकानों पर टूट पड़े।
बरेली। शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बरेली में कुछ शराब दुकानों पर "एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री" का ऑफर मिलने के बाद शराब प्रेमी दुकानों पर टूट पड़े। खासतौर पर एक ठेके पर इस ऑफर की खबर फैलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम होते ही शराब के शौकीन दुकानों पर लंबी कतारों में लग गए, जिसके चलते भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को भी दखल देना पड़ा। शराब कारोबारी ने बताया कि उनके पास सभी तरह के ब्रांड हैं। एक के साथ दूसरा मुफ्त दिया जा रहा है।
इस आकर्षक ऑफर का फायदा उठाने के लिए लोग कई-कई घंटे लाइन में खड़े रहे। कुछ ग्राहक एक पेटी खरीदने पर एक पेटी मुफ्त का लाभ उठाते नजर आए। कई जगहों पर पहले खरीदने को लेकर मारा-मारी तक देखी गई।
दरअसल, 31 मार्च को उत्तर प्रदेश में एक्साइज विभाग का वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है। नियमों के मुताबिक, शराब ठेकेदारों को रात 12 बजे तक पूरा स्टॉक खत्म करना होगा। बचा हुआ माल सरकारी खाते में जमा करना पड़ेगा। इसलिए दुकानदार अपने स्टॉक को जल्द से जल्द निपटाने के लिए यह स्पेशल ऑफर लेकर आए हैं।
बरेली में सभी शराब दुकानों पर यह ऑफर नहीं मिल रहा है। सिर्फ कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही यह योजना लागू है। दरअसल, हर दुकानदार का अपना निर्णय होता है कि वह स्टॉक खत्म करने के लिए क्या रणनीति अपनाता है। जिन ठेकेदारों के पास अधिक माल बचा हुआ है, वे इस ऑफर के जरिए उसे निपटाने में लगे हैं।
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। लोग जल्दीबाजी में शराब खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में कुछ ग्राहक पूरी पेटी खरीदते नजर आ रहे हैं।
शहर में शराब की दुकानों की स्थिति मार्च 2025 तक
अंग्रेजी शराब और बीयर (कंपोजिट शॉप): 160 दुकानें
देशी शराब की दुकानें: लगभग 260-270
मॉडल शॉप: 5-10