बरेली

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें, कौन करता है लाल बत्ती हूटर लगाकर वसूली

उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मामलों की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बरेली के बारादरी थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है

less than 1 minute read
Sep 10, 2024

बरेली। उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मामलों की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बरेली के बारादरी थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और डॉक्टर आरसी पांडेय उनका और उनके पति गिरधारी लाल पप्पू साहू के नाम और पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।

उनके नाम का दबदबा बनाकर करते हैं जनता में वसूली, दिखाते हैं भाई

मंत्री रेखा आर्या का आरोप है कि आरोपी फर्जी तरीके से अवैध धन उगाही और जनता में दबदबा बना रहे हैं। उन्होंने अपनी क्रेटा कार पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, हूटर, लाल नीली बत्ती लगा रखी है, जिससे लोगों में भय दिखाकर अवैध पैसा वसूल सकें। इसके अलावा, मंत्री रेखा आर्या ने आरोप लगाया है कि कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी ने उनके 7 लाख रुपए और एक स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला भी चोरी कर ली है। उन्होंने पुलिस से दोनों आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उत्तराखंड की मंत्री ने आईजी से की शिकायत दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य ने इस पूरे मामले की शिकायत आईजी रेंज डॉक्टर राकेश सिंह से की। आईजी के आदेश पर थाना बारादरी में दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला और उसके मौसा के खिलाफ बारादरी थाने में बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 305 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उन्हें अपने पद और नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। उन्होंने कहा कि वह आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती हैं, ताकि भविष्य में कोई भी उनके नाम और पद का दुरुपयोग न कर सके।

Updated on:
10 Sept 2024 12:24 pm
Published on:
10 Sept 2024 12:10 pm
Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर