बरेली

बरेली की इस मशहूर नमकीन फैक्ट्री पर सीजीएसटी का साइलेंट अटैक: गेट सील, दस्तावेज जब्त, लैपटॉप-हार्ड डिस्क कब्जे में

बरेली के औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में बुधवार दोपहर सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) की टीम ने नमकीन और सोया उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री पर अचानक छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। दिल्ली से आई टीम ने दोपहर करीब एक बजे कार्रवाई शुरू की, जो देर रात तक चलती रही।

less than 1 minute read
Jan 08, 2026

बरेली। बरेली के औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में बुधवार दोपहर सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) की टीम ने नमकीन और सोया उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री पर अचानक छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। दिल्ली से आई टीम ने दोपहर करीब एक बजे कार्रवाई शुरू की, जो देर रात तक चलती रही।

टीम के फैक्ट्री पहुंचते ही मुख्य गेट बंद करा दिया गया। इसके बाद खरीद-बिक्री से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर गहन जांच शुरू की गई। छानबीन के दौरान न तो किसी को बाहर जाने दिया गया और न ही किसी को अंदर प्रवेश मिला।

गोदाम से घर तक तलाशी

छापेमारी के दौरान सीजीएसटी अधिकारियों ने फैक्ट्री के गोदाम में रखे माल का रिकॉर्ड से मिलान किया। जांच को और व्यापक बनाने के लिए एक टीम फैक्ट्री ओनर के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर भी पहुंची, जहां आवश्यक दस्तावेज खंगाले गए। लैपटॉप और हार्ड डिस्क जांच के लिए कब्जे में ली गई हैं।

रात तक चली जांच, बाजार में खलबली

सूत्रों के मुताबिक, सीजीएसटी टीम देर रात तक फैक्ट्री परिसर में दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल करती रही। हालांकि कार्रवाई में अब तक क्या अनियमितताएं सामने आईं, इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। परसाखेड़ा में छापेमारी की खबर फैलते ही आसपास के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में खलबली मच गई, कई इकाइयों ने एहतियातन समय से पहले ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। सीजीएसटी की इस अचानक और सख्त कार्रवाई ने पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी है, वहीं कारोबारियों की निगाहें अब आधिकारिक खुलासे पर टिकी हैं।

Also Read
View All
वीआईपी मूवमेंट में बड़ी चूक… गाय से टकराई डिप्टी सीएम की कार, बाल-बाल बचे केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम का बड़ा एलान, बोले- 100 नहीं अब 125 दिन काम, गरीब का पैसा सीधे खाते में, खत्म होगा बिचौलियों का खेल

नगर आयुक्त की स्मार्ट ग्रीन सर्जरी: ऑटोमेशन से बरेली के पार्क होंगे खुद-सिंचित, हरियाली पर मशीनों की रहेगी पहरेदारी

हार्टमन रामलीला जमीन को लेकर 24 साल बाद फैसला: बाल कल्याण समिति का दावा खारिज, निगम लेगा 5646 वर्गमीटर ज़मीन पर कब्जा

फोर्ब्स 30 अंडर 30 इंडिया : अनन्या पांडे, सैंयारा फेम अनीत पड्डा, लक्ष्य की फेहरिस्त से जुड़े फरमान मियां, बरेली से वॉशिंगटन तक गूंज

अगली खबर