बरेली

बरेली में बुजुर्ग महिला से चेन लूटी, रिवॉल्वर दिखाकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, सीसीटीवी में कैद

शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला को रिवॉल्वर दिखाकर चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। शास्त्रीनगर निवासी 70 वर्षीय पुष्पा सक्सेना शुक्रवार सुबह पूजा के लिए सोमनाथ मंदिर जा रही थीं, तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें निशाना बना लिया।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025

बरेली शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला को रिवॉल्वर दिखाकर चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। शास्त्रीनगर निवासी 70 वर्षीय पुष्पा सक्सेना शुक्रवार सुबह पूजा के लिए सोमनाथ मंदिर जा रही थीं, तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें निशाना बना लिया।

दो बदमाशों ने पहले उन्हें रोककर तमंचा दिखाया और उनकी सोने की चेन छीन ली, फिर दूसरी बाइक पर सवार अपने साथियों को चेन थमाकर फरार हो गए।

चेन छीनने के बाद मचाया शोर, लोग दौड़े मगर लुटेरे भाग निकले

महिला के बेटे अनुज सक्सेना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि यह वारदात सुबह 9:40 बजे के करीब हुई। चेन लूटने के बाद जब उनकी मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग बदमाशों के पीछे दौड़े, मगर वे तेजी से भाग निकले।

घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पूरी हरकत कैद हो गई है। फुटेज में चारों लुटेरे साफ तौर पर बाइक, कपड़ों और चेहरों सहित नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की छानबीन

प्रेमनगर थाना पुलिस ने अनुज सक्सेना की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर लुटेरों की पहचान कर ली है।

जल्द गिरफ्तारी के निर्देश

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) और प्रेमनगर पुलिस टीम जुट गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लुटेरों की पहचान:

वाहन: दो बाइक, चार लोग
हथियार: एक के पास रिवॉल्वर
वारदात का समय: सुबह 9:40
स्थान: सोमनाथ मंदिर के पास, प्रेमनगर थाना क्षेत्र

Also Read
View All
फोर्ब्स 30 अंडर 30 इंडिया : अनन्या पांडे, सैंयारा फेम अनीत पड्डा, लक्ष्य की फेहरिस्त से जुड़े फरमान मियां, बरेली से वॉशिंगटन तक गूंज

डीएम की सख्त मॉनिटरिंग का असर, सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली बना प्रदेश का नंबर वन जिला

बरेली पहुंचे केशव मौर्य का विपक्ष पर हमला, बोले- भ्रष्टाचारियों को नहीं मिलेगी माफी, 2027 में फिर बनेगी भाजपा सरकार

यूपी के इस अनाज और मेंथा कारोबारी ने किया 205 करोड़ का हवाला घोटाला, खाद्यान्न की कालाबाजारी से जीएसटी चोरी तक..भरता रहा तिजोरी

सत्ता का सियासी जमावड़ा: दो दिन में बरेली में डिप्टी CM-केंद्रीय मंत्री-प्रदेश अध्यक्ष, विकास योजनाओं पर कसे जाएंगे अफसरों के पेंच

अगली खबर