बरेली

प्यार के लिए धर्म परिवर्तन, गुलफशा से बनी पूजा, बरेली के मंदिर में की शादी, जाने

लखीमपुर खीरी की रहने वाली गुलफशा ने प्रेमी सुमित गिरि से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम पूजा रख लिया।

less than 1 minute read
Mar 02, 2025

बरेली। लखीमपुर खीरी की रहने वाली गुलफशा ने प्रेमी सुमित गिरि से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम पूजा रख लिया। दोनों ने रविवार को बरेली के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। सुमित पीलीभीत जिले के बीसलपुर का निवासी है।

दिल्ली में हुआ था प्यार, परिवार के विरोध के चलते घर छोड़ा

गुलफशा ने बताया कि वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात सुमित से हुई। एक साल पहले शुरू हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन मजहबी दीवार उनके रिश्ते में बाधा बन गई। गुलफशा के अनुसार उसके घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। उसकी सौतेली मां उसके साथ मारपीट करती थी, जिससे परेशान होकर उसने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। 25 फरवरी को वह अपना घर छोड़कर सुमित के पास पहुंच गई।

मंदिर में की शादी, जताया जान का खतरा

रविवार को दोनों बरेली के एक मंदिर पहुंचे, जहां सुमित ने गुलफशा की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। पूजा (पूर्व में गुलफशा) ने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से सुमित से शादी कर रही है। उसने किसी भी प्रकार के दबाव से इनकार किया लेकिन अपने परिवार से जान का खतरा जताया। "अगर मेरे या मेरे पति के साथ कुछ गलत होता है, तो इसके लिए मेरे परिवार के लोग जिम्मेदार होंगे," उसने कहा। पूजा ने बताया कि वह भगवान शिव की भक्त हैं और उनकी पूजा करती हैं। उसने कहा कि वह सुमित से शादी करके बहुत खुश हैं, वहीं सुमित ने भी जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया।

Also Read
View All

अगली खबर