बरेली

बिजली विभाग का चेकिंग अभियान: बकाया पर कटे कनेक्शन, 65 पर एफआईआर, 5.78 लाख जुर्माना वसूला

जिलेभर में बिजली विभाग का शिकंजा कसता नजर आया। चेकिंग अभियान के दौरान रामपुर रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी के एक मसाज पार्लर में चोरी की बिजली पकड़ी गई। हैरानी की बात यह रही कि इस पार्लर का 1.43 लाख रुपये का बिल बकाया होने पर पहले ही कनेक्शन काटा जा चुका था, लेकिन संचालक ने चोरी कर धंधा चमकाना जारी रखा।

less than 1 minute read
Sep 14, 2025

बरेली। जिलेभर में बिजली विभाग का शिकंजा कसता नजर आया। चेकिंग अभियान के दौरान रामपुर रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी के एक मसाज पार्लर में चोरी की बिजली पकड़ी गई। हैरानी की बात यह रही कि इस पार्लर का 1.43 लाख रुपये का बिल बकाया होने पर पहले ही कनेक्शन काटा जा चुका था, लेकिन संचालक ने चोरी कर धंधा चमकाना जारी रखा।

मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि बिजली चोरी और लाइन लॉस को रोकने के लिए रामपुर रोड, शाहजहांपुर रोड, बहेड़ी और आंवला में अभियान चलाया गया। इसी दौरान रामपुर रोड पर स्थित आनंद विहार कॉलोनी के एक मसाज पार्लर में बिजली चोरी पकड़ी गई। जांच के दौरान पता चला कि 1.43 लाख रुपये बिल बकाया होने पर पूर्व में उसका कनेक्शन काटा गया था।

अभियान में 414 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन की जांच की गई। इसमें 65 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 130 कनेक्शन काटे गए हैं, जबकि 14 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया है। 16 के मीटर और दो उपभोक्ताओं की टैरिफ कैटेगरी बदली गई है।

Also Read
View All
एडवोकेट महजबीन हत्याकांड: पुलिस की सुस्ती पर वकीलों में उबाल, कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

ससुराल में फंदे पर लटकी मिली महिला, पति समेत पूरा परिवार फरार, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज

जानलेवा गैस गीजर: बाथरूम में दंपति की मौत, पत्नी निर्वस्त्र, पति का जूते मोजे और कपड़ों में मिला शव, दरवाजा तोड़कर निकाले

कानून-व्यवस्था पर सीधा वार: यूपी के इस जिले में एसएसपी का बड़ा एक्शन, एक झटके में चार थानों की कमान बदली

रोज नया मुकदमा, रोज नया शिकार! नटवरलाल कन्हैया गुलाटी पर 17 एफआईआर, पुलिस की जांच तेज, अब होगी ये कार्रवाई

अगली खबर