बरेली

सहारा सिटी को लेकर कमिश्नर ने बैठाई जांच, ग्रीन बेल्ट में गड़बड़ी, लेआउट स्वीकृति आदेश स्थगित

पीलीभीत रोड स्थित ग्राम मुडिया अहमदनगर में सहारा सिटी की भूमि पर ग्रीन बेल्ट में छेड़छाड़ और बिना एयरपोर्ट एनओसी के ले-आउट पास करने का गंभीर आरोप सामने आया है। मामले की शिकायत पर मंडलायुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और विवादित भूमि के ले-आउट को जांच पूरी होने तक स्थगित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Aug 11, 2025
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। पीलीभीत रोड स्थित ग्राम मुडिया अहमदनगर में सहारा सिटी की भूमि पर ग्रीन बेल्ट में छेड़छाड़ और बिना एयरपोर्ट एनओसी के ले-आउट पास करने का गंभीर आरोप सामने आया है। मामले की शिकायत पर मंडलायुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और विवादित भूमि के ले-आउट को जांच पूरी होने तक स्थगित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

महायोजना 2021 में सहारा सिटी परिसर में 35 एकड़ का पार्क प्रस्तावित था, लेकिन नई महायोजना तैयार कर ग्रीन बेल्ट को 500 मीटर उत्तर की ओर स्थानांतरित कर दिया गया। आरोप है कि इस संबंध में विकास प्राधिकरण को पहले भी शिकायत दी गई थी और जांच लंबित थी, लेकिन इसके बावजूद प्राधिकरण ने आंशिक ले-आउट पास कर दिया।

एयरपोर्ट की एनओसी लिए बगैर पास कर दिया लेआउट

शिकायत में यह भी कहा गया है कि ले-आउट स्वीकृत करने से पहले एयरपोर्ट की अनिवार्य एनओसी नहीं ली गई, जो नियमों के विपरीत है। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से संवेदनशील मानते हुए जांच अपर आयुक्त (प्रशासन), बरेली मंडल को सौंपी है और सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जांच पूरी होने तक विकास प्राधिकरण को विवादित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की ले-आउट स्वीकृति या निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए गए हैं।

Also Read
View All
450 करोड़ के बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई तक शुरू होगा आवागमन, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मार्ग

22 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में हुई स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की मुख्य परीक्षा, 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल

गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, ब्याज का लालच देकर 25 लोगों का सोना हड़पा, FIR दर्ज

परीक्षा के पहले दिन ही फजीहत, बरेली कॉलेज में मोबाइल से नकल करते पकड़ी गई छात्रा, विश्वविद्यालय को भेजी रिपोर्ट

डा. प्रवीण तोगड़िया बोले, बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा भारत की जिम्मेदारी, युनुस को तिहाड़ भेजो

अगली खबर