बरेली

आंवला में जिंदा जला दिया गोवंश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जाने मामला

आंवला में डलावघर के कूड़े में आग लगाकर एक गोवंश को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया, जिससे उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका की लापरवाही से यह घटना हुई है।

less than 1 minute read
Mar 18, 2025

बरेली। आंवला क्षेत्र में डलावघर में एक गोवंश को जिंदा जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है।

गौ-रक्षकों का आरोप, जानबूझकर लगाई आग

आंवला में डलावघर के कूड़े में आग लगाकर एक गोवंश को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया, जिससे उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका की लापरवाही से यह घटना हुई है। लोगों का कहना है कि सफाई कर्मियों ने बिना जांच किए ही कूड़े में आग लगा दी, या फिर किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। वीडियो वायरल होने के बाद गौ-रक्षकों ने आंवला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

लोगों में आक्रोश, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी नाराजगी है। कई सामाजिक संगठनों और गौ-रक्षकों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
बिना टिकट यात्रा करने वालों की अब नहीं खैर, रेलवे ने शुरू किया अभियान, दो दिन में 250 यात्री पकड़े, डेढ़ लाख जुर्माना वसूला

5 महीने में लिखी गई कत्ल की स्क्रिप्ट… फिर एक हथौड़े से खत्म कर दिया पति, पुलिस ने ऐसे उतारा खूनी प्यार का नकाब

यूपी बोर्ड प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू, पहले दिन हाईस्कूल और इंटर के छात्रों ने दी हिंदी की परीक्षा, बच्चों में दिखी तैयारी और आत्मविश्वास

पतंगबाजी की आड़ में बेच रहा था मौत का सामान, पुलिस ने चीनी मांझे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

प्रभारी मंत्री ने परखी विकास कार्यों की रफ्तार, रोजगार और सौंदर्यीकरण पर जोर, अफसरों के कसे पेंच

अगली खबर