बरेली

डालमिया शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक ने की 21 लाख की धोखाधड़ी, DGP के आदेश पर FIR दर्ज

डालमिया शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक रमेश कुमार पर एक बड़े आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीजीपी के निर्देश पर की गई है। छिपीटोला, बरेली निवासी कारोबारी शब्बीर अली ने रमेश कुमार पर 45,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) लेकर चीनी न सप्लाई करने और अब तक 21 लाख रुपये न लौटाने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Jul 10, 2025

बरेली। डालमिया शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक रमेश कुमार पर एक बड़े आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीजीपी के निर्देश पर की गई है।

छिपीटोला, बरेली निवासी कारोबारी शब्बीर अली ने रमेश कुमार पर 45,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) लेकर चीनी न सप्लाई करने और अब तक 21 लाख रुपये न लौटाने का आरोप लगाया है।

2023 में कंपनी के खाते से ट्रांसफर किए थे रुपये

शब्बीर अली का कहना है कि उन्होंने नवंबर 2023 में अपनी कंपनी के खाते से JSW Dalmia Sugar Industries के खाते में 45,000 USD ट्रांसफर किए थे। यह धनराशि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी खरीद के लिए भेजी गई थी। लेकिन रमेश कुमार ने तय समय में चीनी की सप्लाई नहीं की। जब कई बार संपर्क करने पर दबाव बनाया गया तो आरोपी ने मात्र 15.60 लाख रुपये लौटाए। बाकी की रकम यानी 21 लाख रुपये आज तक नहीं लौटाए गए हैं।

कई अन्य लोगों से भी ठगी के आरोप

शब्बीर अली ने यह भी आरोप लगाया है कि रमेश कुमार ने इसी तरह की ठगी देशभर में अन्य व्यापारियों और कंपनियों के साथ भी की है। इस गंभीर आरोप की जांच के लिए जब शिकायत DGP तक पहुंची, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए रमेश कुमार के खिलाफ बरेली के किला थाने में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर