बरेली

खुद को भगवान कल्कि बताकर चूहों की बलि देने वाले ट्रेनी आईपीएस पर डीजीपी सख्त, एसएसपी बरेली को सौंपी जांच

खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने और चूहों की बलि देकर हवन करने वाले ट्रेनी आईपीएस अधिकारी के मामले में पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को पूरे मामले की गहन जांच का जिम्मा सौंपा है।

2 min read
Feb 02, 2025

बरेली। खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने और चूहों की बलि देकर हवन करने वाले ट्रेनी आईपीएस अधिकारी के मामले में पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को पूरे मामले की गहन जांच का जिम्मा सौंपा है।

डीजीपी ने मांगी रिपोर्ट, शुरुआती जांच में सनसनीखेज खुलासे

मामला मीडिया में उजागर होने के बाद शनिवार सुबह शासन ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की। इसके बाद आनन-फानन में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई। इस रिपोर्ट में ट्रेनी आईपीएस अधिकारी के साथ तैनात पुलिसकर्मियों के बयान भी शामिल किए गए हैं।
करीब एक माह पहले जब ट्रेनी आईपीएस ने सर्कल का चार्ज संभाला, तो कुछ ही दिनों में उनका व्यवहार असामान्य हो गया। वे पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच करने लगे और कई बार हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी ने विस्तृत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

पहले भी नजर में थे अधिकारी, परेड ग्राउंड की घटना के बाद मिली छुट्टी

23 जनवरी को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में गाड़ी दौड़ाने के दौरान उनकी हरकतों पर संदेह बढ़ गया था। इसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारी को उनकी निगरानी में लगाया गया। 29 जनवरी को अधिकारी के परिवार वाले दिल्ली से आए और उन्हें 10 दिन की छुट्टी पर अपने साथ ले गए। इस घटनाक्रम ने विभागीय स्तर पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

अनुशासन के लिए चर्चित एसएसपी अनुराग आर्य को सौंपी गई जांच

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य अपनी सख्त कार्यशैली और अनुशासनप्रियता के लिए जाने जाते हैं। पुलिस विभाग में अनुशासन का महत्व और उसकी सख्त पालन कराने में उनका रुख हमेशा स्पष्ट रहा है। इसी वजह से बरेली में वह सबसे ज्यादा इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई कर चुके हैं। एसएसपी के नेतृत्व में बरेली पुलिस 60 से ज्यादा हाफ एनकाउंटर की कार्रवाई कर चुकी है।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर